Posted inक्रिकेट

ENG vs IND: इंग्लैंड में भारतीय गेंदबाजो ने तोड़ा 89 साल पुराना रिकॉर्ड, अंग्रेजो के बीच बनी दहशत

Eng Vs Ind: इंग्लैंड में भारतीय गेंदबाजो ने तोड़ा 89 साल पुराना रिकॉर्ड, अंग्रेजो के बीच बनी दहशत

जैसा कि आप जानते हैं टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए मैदान पर उतरी हुई है. पिछले टेस्ट में भारतीय गेंदबाज कुछ खास कारनामा नहीं दिखा पाए थे. भारत की खराब गेंदबाजी के कारण इंग्लैंड ने बहुत टेस्ट और भारत की बल्लेबाजी भी पूरी तरीके से नाकाम साबित हुई थी. 78 रन पर भारतीय टीम ऑल आउट हो गई थी और इंग्लैंड ने इसे 76 रन और 1 पारी से आसानी से जीत लिया था. वो कहते हैं ना कि हर टीम का बुरा दिन आता है वैसे ही भारतीय टीम का वह बुरा दिन था.

अब वह गुजर चुका है, भारतीय टीम चौथे टेस्ट के लिए मैदान पर उतर चुकी है. भारतीय गेंदबाज अपनी आक्रामक गेंदबाजी से कहर ढा रहे हैं. आपको बता दें इंग्लैंड ने पहली पारी में 53 रन पर तीन विकेट गंवा दिए. यह इंग्लैंड में भारत की तरफ से खेली जाने वाली अब तक की सभी सीरीज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. यही कारण है कि टीम इंडिया अभी तक इस सीरीज में बनी हुई है.  एक मैच ड्रा हो जाने के बावजूद भी सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. आपको बता दें कि इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था.

भारतीय टीम इस बात का फायदा नहीं उठा सकी चौथे टेस्ट के पहले दिन भारतीय बल्लेबाज सिर्फ 61.3 ओवर की बल्लेबाजी कर सके. भारतीय टीम शार्दुल ठाकुर और विराट कोहली की शानदार पारी के वजह से 151 का सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर सकी. इंग्लैंड में भारतीय गेंदबाज हर 55 वीं गेंद पर विकेट चटका रहे हैं. 89 सालों में पहली बार भारतीय गेंदबाजो ने ये कारनामा किया है.

भारतीय टीम ने इंग्लैंड में 89 साल के इतिहास का सबसे बेस्ट प्रदर्शन दिया है. आपको बता दें इसमें खास बात यह भी रही कि इकोनामी भी 3 रन से कम की है. अगर भारतीय गेंदबाजों का यही रवैया रहा तो भारतीय टीम सीरीज जीतकर ही भारत लौटेगी.

Exit mobile version