IPL 2022: आईपीएल के लीग स्टेज के मुकाबले दिन-ब -दिन काफी रोमांचक होते जा रहे है. पॉइंट्स टेबल पर कल के मैच के बाद कोलकाता सबसे ऊपर है, तो हैदराबाद सबसे नीचे है. आज रात आईपीएल का 15 वां मैच लखनऊ सुपर जायंटस और दिल्ही कैपिटल्स (LSG vs DC) के बीच खेला जाएगा. इस कांटे की टक्कर में के एल राहुल और ऋषभ पन्त एक दूसरे के आमने सामने होंगे. एक तरफ लखनऊ ने अभी तक तीन मैच खेले है दो मैच में जीत और एक में हार के साथ वो 5th नंबर पर है जबकि दिल्ली दो मैच में 1 जीत और एक हार के साथ टेबल में 7th पोजीशन पर है. Lucknow और Delhi के बीच (LSG vs DC) में आईपीएल के 15th सीज़न का 15th मैच DY Patil स्टेडियम, Navi Mumbai में खेला जायेगा. दोनों ही टीमें आज शाम 7 बजे मैदान पर जीत के इरादे से उतरेगी.
दोनों टीम (LSG vs DC) की पॉइंट्स टेबल में जगह
अगर पॉइंट्स टेबल की बात करे तो हम ऊपर बता चुके है, लखनऊ 3 मैच में 2 जीत के साथ 5th पोजीशन पर है जबकि दिल्ली एक जीत और एक हार के साथ टेबल में 7th पोजीशन पर है. कल के मैच के बाद कोलकाता ने अभी तक 4 मैच खेले है और उनमें तीन मैच में जीत के साथ वो पहले नंबर है तथा मुंबई 3 हार के साथ 9th पोजीशन पर है. तो अगर आज का मैच DC जीत जाती है तो उसको टेबल में ऊपर की तरफ बढ़ने का मौका मिलेगा और अगर LSG अपनी जीत की लय बरकरार रखती है तो अपनी वो तालिका में दूसरा स्थान प्राप्त कर लेगी.
LSG vs DC कौन पड़ेगा भारी
लखनऊ और दिल्ली के बीच में अभी तक के आईपीएल सफ़र की बात करे तो दोनों टीमें आज तक एक दूसरे के खिलाफ एक भी मैच नहीं खेली है. उम्मीद की जा रही है की इंडियन टीम के ये दोनों भविष्य के युवा कप्तान एक दूसरे को काफी कड़ी टक्कर देंगे. टॉस की बात करे तो DY Patil स्टेडियम में खेले जाने वाला LSG vs DC का यह मैच शाम को 7 बजे से होगा तो ओस के चलते उम्मीद कर सकते है की टॉस जीत कर टीम बोलिंग चुन सकती है.
लखनऊ चाहेगी जीत की लय बरकरार
आज जब लखनऊ मैच खेलने उतरेगी तो अपनी पिछले दोनों मैच में मिली जीत के बाद काफी आत्मविश्वास के साथ भरी होगी. इस मैच में टीम के साथ ऑस्ट्रेलियाई खिलाडी भी देखने को मिलेंगे. उम्मीद है की ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस आज के मैच में देखने को मिल सकते है जो टीम को और मजबूती प्रदान करेगा. दीपक हूडा 119 रन के साथ टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी है. इसके साथ ही राहुल और युवा बदोनी भी लखनऊ की तरफ से अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे है. अगर सुधार की बात करे तो मनीष पांडे को भी अपने अनुभव का फायदा उठा कर अपने विकेट को गँवाना नहीं चाहिए.
जहाँ तक बोलिंग की बात है तो आवेश खान टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 7 विकेट लिए है जिसमे एक मैच में 4 विकेट उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन है. इसके साथ कुनाल पंड्या और जैसन होल्डर को भी टीम के लिए अच्छी गेंदबाजी करनी होगी. रिटेन किये गये रवि बिश्नोई को भी अपनी प्रतिभा के अनुसार विकेट चटकाने होंगे.
दिल्ली को चाहिए अच्छी गेंदबाजी
इस सत्र में दिल्ली ने अपने एक मैच को जीता है जबकी दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा. गुजरात के हाथों मिली हार के बाद टीम को अपनी गेंदबाजी में थोडा सुधार करने की जरूरत महसूस होगी. टीम की तरफ से सिर्फ कुलदीप यादव और खलील अहमद ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे है. एक मैच खेले रहमान ने भी 3 विकेट लेकर टीम की जीत में योगदान दिया. अगर टीम को अगला मैच जीतना है तो अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर को भी विकेट लेने होंगे.
इसके अलावा बल्लेबाज़ी में भी टीम युवा कंधो पर काफी विश्वास दिखाती है. दिल्ली की तरफ से अभी के लिए ललित यादव और पृथ्वी शॉ भी रन बनाने में सबसे आगे है. लेकिन उनको और भी बेहतर बल्लेबाज़ी करने की जरूरत है. कप्तान पन्त को भी लम्बी पारी खेलने की जरूरत है. इसके साथ शार्दुल ठाकुर को गेंदबाजी एक अलावा बल्लेबाज़ी में भी अच्छे हाथ दिखाने होंगे जिसकी उनसे अपेक्षा की जाती है.
LSG vs DC की संभावित प्लेयिंग XI
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-11
पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मंदीप सिंह, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), रोवमन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजूर रहमान, कुलदीप यादव, एनरिच नोर्त्जे
लखनऊ सुपर जाएंट्स की संभावित प्लेइंग-11
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), इविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, जेसन होल्डर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, एंड्रयू टाय।
कहाँ देखें Kolkata Knight Riders vs Mumbai Indians का मैच लाइव?
अपने मोबाइल पर आप LSG vs DC का लाइव मैच डिज्नी+हॉटस्टार पर आसानी के साथ देख सकते है. इसके अलावा जिओ यूजर्स Jio TV के जरिये मैच का सीधा प्रसारण देख सकते है.
टीवी पर आप Star Sports Networks के Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 3, Star Sports 3 HD पर देख सकते है.
LSG vs DC के बीच मुकाबला 7 अप्रैल को शाम 7 बजे से शुरू होगा.
यह भी पढ़िए:
गेंदबाज जिन्होंने IPL इतिहास में सबसे ज्यादा मेडेन ओवर डालने का रिकॉर्ड बनाया
IPL : आईपीएल इतिहास में सिर्फ एक रन से शतक से चुकने वाले खिलाडियों की लिस्ट, किंग कोहली भी है शामिल
IPL 2022 : IPL में यह 5 खिलाडी ढूंढ रहे है टीम इंडिया में वापसी का रास्ता, एक रह चूका है उपकप्तान