Ipl 2022 : Points Table

IPL 2022: 1IPL 2022 में अब तक कुल आठ मैच खेले जा चुके हैं. KKR के तीन मैच हो चुके हैं. कुछ टीमों ने 2-2 मैच खेले हैं और कुछ ने अभी तक 1-1 मैच खेला हुआ है. कल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गये KKR vs PBKS मैच के चलते पॉइंट्स टेबल में केकेआर को फायदा हुआ है. साथ ही मैच में अच्छे परफॉरमेंस के दम पर उमेश यादव और आंद्रे रसेल ने भी लम्बी छलांग लगाई है. ऐसे में अगर हम आईपीएल 2022 में देखना चाहे की कौन सी टीम सबसे ऊपर है तो उसके लिए चलिए नजर डालते है IPL 2022 Points Tables पर:

IPL 2022 पॉइंट्स टेबल

Ipl 2022: पॉइंट्स टेबल पर नंबर वन की पोजीशन पर कौन सी टीम है काबिज़, एक ही टीम के प्लेयर्स पर है ऑरेंज और पर्पल कैप, देखें पूरी लिस्ट

8 मैच के बाद IPL 2022 की अंक तालिका देखे तो कोलकाता अपने पिछले मैच को जीतने के बाद पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर काबिज हो गयी है. राजस्थान रॉयल 2 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर आ गयी है और उसके बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी 2 पॉइंट्स के साथ नेट रन रेट की वजह से तीसरे नंबर पर है. आज के मैच MI vs RR के मैच से और GT vs DC के मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप पर कौन होगा इसके लिए इन्तजार करना होगा.

ऑरेंज कैप का कौन है दावेदार

Ipl 2022

IPL 2022 के आखरी मैच (KKR vs PBKS ) के बाद के आंकडें देखे तो कोलकाता नाईट राइडर्स के अंदर रसेल ने 70 रन की शानदार पारी खेली और ऑरेंज कैप की दौड़ में पहले पहला स्थान प्राप्त कर लिया है. इसके बाद नंबर आता है RCB ने ने कप्तान फाफ डू प्लेसिस का जो अब 93 रन के साथ दूसरे नंबर पर आ गये है. मुंबई इंडियन के ईशान किशन एक मैच में 81 बनाकर तीसरे नंबर पर बने हुए है.  चलिए नज़र डालते है ऑरेंज कैप के सभी दावेदारों पर:

क्रमांक नाम मैच इनिंग्स नॉट आउट रन हाई स्कोर एवरेज स्ट्राइक रेट 4s 6s
1 आंद्रे रसेल 3 2 1 95 70 95.00 193.87 3 11
2 फाफ डू प्लेसिस 2 2 0 93 88 46.50 152.45 4 7
3 ईशान किशन 1 1 1 81 81 168.75 11 2
4 रोबिन उथप्पा 2 2 0 78 50 39.00 162.50 10 3
5 भानुका राजपक्षे 2 2 0 74 43 37.00 238.70 5 7
6 आयुष बडोनी 2 2 1 73 54 73.00 146.00 4 5
7 दीपक हूडा 2 2 0 68 55 34.00 138.77 7 3
8 क़्विंटन डी कॉक 2 2 0 68 61 34.00 125.92 10 0
9 महेंद्र सिंह धोनी 2 2 2 66 50 150.00 9 2
10 एविन लुईस 2 2 1 65 55 65.00 203.12 8 3

पर्पल कैप की दौंड में कौन है आगे

Ipl 2022: पॉइंट्स टेबल पर नंबर वन की पोजीशन पर कौन सी टीम है काबिज़, एक ही टीम के प्लेयर्स पर है ऑरेंज और पर्पल कैप, देखें पूरी लिस्ट

कल के मैच के बाद कोलकाता नाईट राइडर्स के उमेशा यादव अपने शानदार प्रदर्शन के चलते पर्पल कैप की लिस्ट में टॉप पर आ गये है. उन्होंने 3 मैच में 12 विकेट हासिल किये है. इसके बाद KKR के ही टिम साउदी 2 मैच में 5 विकेट के बाद दूसरे नंबर पर आते है. वनिंदु हसरंगा अब पहले की जगह तीसरे स्थान पर आ गये है. तो चलिए एक बार पूरी लिस्ट पर नजर डालते है:

क्रमांक नाम मैच इनिंग्स ओवर रन विकेट बेस्ट एवरेज इकॉनमी
1 उमेश यादव 3 3 12.0 59 8 23/4 7.37 4.91
2 टिम साउदी 2 2 8.0 56 5 20/3 11.20 7.00
3 वानिंदु हसरंगा 2 2 8.0 60 5 20/4 12.00 7.50
4  ड्वेन ब्रावो 2 2 8.0 55 4 20/3 13.75 6.87
5 आकाश दीप 2 2 6.5 83 4 45/3 20.75 12.14
6 राहुल चाहर 2 2 8.0 35 3 13/2 11.66 4.37
7 कुलदीप यादव 1 1 4.0 18 3 18/3 6.00 4.50
8 युजवेंद्र चहल 1 1 4.0 22 3 22/3 7.33 5.50
9 हर्शल पटेल 2 2 8.0 47 3 11/2 15.66 5.87
10 मोहम्मद शमी 1 1 4.0 25 3 25/3 8.33 6.25

यह भी पढ़िए:
IPL के यह टॉप 5 बल्लेबाज़ जिन्होनें लगाये सबसे ज्यादा उम्र में ताबड़तोड़ शतक

20वें ओवर में सबसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए फेमस हैं ये 5 भारतीय खिलाड़ी, चौका सकता है पहला ही नाम

IPL में छक्कों की बारिश करते हैं यह 5 बल्लेबाज़, जानिए आपका पसंदीदा प्लेयर कौन से नंबर पर है

"