राशिद खान को रिटेन ना किये जाने पर पहली बार बोले मुरलीधरन, हमारे बज़ट में नहीं हो रहे थे फिट

सनराइजर्स हैदराबाद IPL 2022 में 4 मैच में 2 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में 8 वें पायदान पर है. कल के मैच में हैदराबाद ने गुजरात को 8 विकेट से हराया. इस मैच में सभी की नज़रे सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले अफगानिस्तान के लेग स्पिनर जो इस सीजन में गुजरात टाइटन्स (GT) की तरफ से खेल रहे राशिद ख़ान पर थी. SRH के द्वारा रशीद खान को रेटिन न किये जाने पर सभी को आश्चर्य भी हुआ था और अब कल मैच में जीत के बाद टीम के गेंदबाजी कोच ने मुथैया मुरलीधरन ने टीम के इस फैसले की वजह शेयर की.

रशीद खान थे हमारे पर्स से बाहर – मुरलीधरन

सोमवार को हुए SRH और GT के बीचे मैच में 8 विकेट से जीत के बाद हैदराबाद के मुख्य गेंदबाजी कोच मुरलीधरन ने साफ़ किया है की क्यों वो रशीद खान को टीम में उन्हें रेटिन नहीं कर पाएँ.

“हम उन्हें (राशिद खान) जाने नहीं देना चाहते थे, लेकिन यह भी सच था कि हम उनका खर्च वहन नहीं कर सकते थे.” 

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो राशिद खान हैदराबाद की टीम में पहले खिलाडी के तौर पर रेटिन होना चाहते थे यानि की उनके 14 करोड़ रुपए की राशी मिलती. टीम ने राशिद खान के बजाये 14 करोड़ में पहले स्थान पर केन विलियमसन को रिटेन किया था. इसके अलावा 4 करोड़ की कीमत में उमरान मालिक और अब्दुल समद भी टीम में रिटेन किये गये थे.

राशिद खान का आईपीएल में प्रदर्शन

अफगानिस्तान के स्टार प्लेयर राशिद खान ने साल 2017 में आईपीएल में अपनी शुरुआत की थी. उन्होंने SRH से जुड़ कर अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया. डेब्यू के बाद से ही वो हैदराबाद के साथ ही जुड़े हुए थे. उन्होंने अभी तक खेले गये 76 मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए कुल 93 विकेट अपने नाम किये है. इस सीज़न में गुजरात टाइटन्स की टीम ने उन्हें 15 करोड़ रुपए में शामिल किया गये थे.

यह भी पढ़िए:

गेंदबाज जिन्होंने IPL इतिहास में सबसे ज्यादा मेडेन ओवर डालने का रिकॉर्ड बनाया

IPL : आईपीएल इतिहास में सिर्फ एक रन से शतक से चुकने वाले खिलाडियों की लिस्ट, किंग कोहली भी है शामिल

IPL 2022 : IPL में यह 5 खिलाडी ढूंढ रहे है टीम इंडिया में वापसी का रास्ता, एक रह चूका है उपकप्तान