Posted inक्रिकेट

IPL 2023: इस साल के आईपीएल के शेड्यूल की हुई घोषणा, 12 शहरों में खेले जाएंगे मैच, देखें कब और कहां होंगे मैच

Ipl 2023: आईपीएल का फुल शेड्यूल जारी,पहले मैच में ये दोनों टीमें होंगी आमने सामने
IPL 2023: आईपीएल का फुल शेड्यूल जारी,पहले मैच में ये दोनों टीमें होंगी आमने सामने

IPL 2023: आईपीएल का फुल शेड्यूल जारी,पहले मैच में ये दोनों टीमें होंगी आमने सामने

यूं तो दुनिया के अलग-अलग देशों में T20 क्रिकेट लीग होती है लेकिन भारत में होने वाले आईपीएल(IPL) को सबसे बड़ी लीग मानी जाती है। इस साल इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) 2023का 16वां संस्करण खेला जा रहा है। इसी कड़ी में इंडियन प्रीमियर लीग2023 (IPL) के 16वें संस्करण का आज शेड्यूल जारी कर दिया गया। इस साल के आईपीएल(IPL) में क्या कुछ होने वाला है खास,आइए जानते हैं-

ओपनिंग मैच में ये टीमें आमने-सामने

आईपीएल(IPL) 2023 का आज शेड्यूल जारी किया गया। ये टूर्नामेंट 31मार्च से 21मई तक खेला जाएगा। इस साल 10 टीमें इस टूर्नामेंट में शिरकत करेंगी। पहला मैच सीएसके और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। जी हां, पहले मैच में महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पांड्या की टीमें 31मार्च के दिन आमने सामने होंगी।

12 मैदानों पर होंगे मुकाबले

Ipl 2023: आईपीएल का फुल शेड्यूल जारी,पहले मैच में ये दोनों टीमें होंगी आमने सामने

आईपीएल(IPL) 2023 के 16वें संस्करण में 12 अलग अलग मैदानों पर मुकाबले खेले जाएंगे। इनमेंअहमदाबाद,मोहाली,लखनऊ,हैदराबाद,बैंगलोर,चेन्नई,दिल्ली,कोलकाता,जयपुर,मुंबई,गुवाहाटी,धर्मशाला शामिल है।टूर्नामेंट का पहला मैच और फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

दो ग्रुपों में बंटी टीमें

Ipl 2023: आईपीएल का फुल शेड्यूल जारी,पहले मैच में ये दोनों टीमें होंगी आमने सामने

आईपीएल(IPL) 2023 के 16वें संस्करण में टीमों को 2 ग्रुप में बांटे गए हैं। दोनों ग्रुप इस प्रकार हैं:

Group A: मुंबई इडियंस,राजस्थान रॉयल्स,कोलकाता नाइटराइडर्स,दिल्ली कैपिटल्स,लखनऊ सुपर जायंट्स

Group B: चेन्नई सुपर किंग्स,पंजाब किंग्स,सनराइजर्स हैदराबाद,रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर,गुजरात टाइटंस

टूर्नामेंट का फाइनल

Ipl 2023: आईपीएल का फुल शेड्यूल जारी,पहले मैच में ये दोनों टीमें होंगी आमने सामने

करीब दो महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल 28 मई को खेला जाएगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि यह स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है।

 

यह भी पढ़ें:

“मुझे क्या मार रहा है…”, LIVE मैच में जडेजा की गेंद पर घायल हुए विराट कोहली, तो घटना के बाद कह दी ऐसी बात, वायरल हुआ VIDEO

Exit mobile version