Posted inक्रिकेट

केन विलियमसन के वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप खेलने पर संदेह, यह खिलाड़ी बना टीम का नया कप्तान

केन विलियमसन के वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप खेलने पर संदेह, यह खिलाड़ी बना टीम का नया कप्तान

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 10 जून को होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को एक बड़ा झटका लगा है। दूसरे टेस्ट मैच के पहले ही कप्तान केन विलियमसन बाहर हो गए हैं। बताया जा रहा है कि केन विलियमसन को कोहनी में चोट की वजह से बाहर किया गया है। वहीं कप्तान केन विलियमसन के जगह न्यूजीलैंड की कप्तानी टॉम लैथम को सौंपी गई है।

अब न्यूजीलैंड के लिए ये सवाल खड़ा है कि 9 दिन बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबले होने को है, तो क्या केन विलियमसन इस चोट से उभर पाएंगे?

इन दिनों इंग्लैंड और न्यूजीलैंड टेस्ट खेल रहे हैं। जबकि डब्ल्यूटीसी फाइनल का मुकाबला 18 जून से होना है।

न्यूजीलैंड के कोच गैरी ने कहा कि, ‘यह चोट केन विलियमसन को अभी भी परेशान कर रहा है। उसके बाद उन्होंने कहा कि केन विलियमसन के लिए टेस्ट नही खेलना ये फैसला आसान नही है।

लेकिन यह फैसला हमें सही लगता है। केन के खेलते समय उनके कोहनी में एक इंजेक्शन लगा था जिसके वजह से जो जलन खेलते वक़्त हो रही थी वह उसे दूर कर सके। जिससे उन्हें आराम और पुनर्वास के अवधि में रिकवरी के वक़्त मदद भी मिलेगा।

न्यूजीलैंड के टीम ने कहा कि, हमे विश्वास है कि वह 18 जून से होने वाले मैच तक सही होकर खेलने के लिए तैयार हो जायेगे। वहीं टीम की ओर से ये भी कहा गया कि यह फैसला साउथेम्प्टन में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

इस टीम में विलियमसन के कोहनी में चोट लगने के साथ साथ बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज मिचेल सेंटनर को भी उंगली में चोट लगा है। टॉम लैथम, विलियमसन के गैरमौजूदगी में तीसरी बार टेस्ट टीम की कप्तानी करेगें। इसके अलावा विल यंग शुरुआती एकादश में आएंगे और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।

Exit mobile version