केएल राहुल को लेकर पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी ने एक बड़ा फैसला लिया. IPL 2022 की नीलामी से पहले किसी भी खिलाड़ी को रिटेन नहीं करेंगी. पंजाब किंग्स के कप्तान ने पहले ही टीम से अलग होने का फैसला कर लिया है, जिसके चलते पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी ने अपना पूरा प्लान ही बदल दिया. जिसके मद्देनजर वो अब नई टीम और नए कप्तान के साथ उतरेगी.
30 नवंबर तक देनी होगी रिटेन खिलाड़ियो की लिस्ट
30 नवंबर तक सभी आठों फ्रेंचाइजी को अपने द्वारा रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की सूची जारी करनी है. ऐसे में सभी टीमें खिलाड़ियों को रिटेन करने को लेकर गंभीर मंथन कर रही है. वही पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम को पूरी तरह से बदलने का फैसला कर लिया है. वहीं अगर केएल राहुल की बात जाए तो, केएल राहुल पंजाब के साथ साल 2018 में जुड़े थे और लगातार अपनी टीम के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए खूब रन बना रहे थे.
केएल राहुल ने पंजाब की टीम के लिए बनाए ताबातोड़ रन
केएल राहुल के आपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने पंजाब की टीम के लिए ताबातोड़ रन बनाए है. कई मौके पर टीम को जीत भी दिलाई.
साल 2018 -659 रन बनाए
साल 2019 में 593 रन बनाए
साल 2020 में 670 रन बनाए
साल 2021 में 626 रन बनाए
रिपोर्ट के मुताबिक केएल राहुल पंजाब के लिए नहीं खेलना चाहते हैं तो ऐसे में पीबीकेएस ने फैसला किया है कि वो इस बार पूरी टीम बदल देंगे। वहीं केएल राहुल अगर पंजाब के साथ नहीं जुड़ेंगे तो दो नई फ्रेंचाइजी लखनऊ या फिर अहमदाबाद में से कोई टीम जरूर उन्हें अपने साथ जोड़ने की कोशिस करेगी.