मोहम्मद रिजवान
मोहम्मद रिजवान

PAK vs WI:  मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) अपने करियर के सबसे बेहतरीन दिनों से गुजर रहे है। उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं। उनका शानदार प्रदर्शन वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के पहले मैच में भी जारी रहा। उन्होंने सोमवार को कराची के नेशनल स्टेडियम में वेस्टइंडीज (PAK vs WI ) के खिलाफ विस्फोटक पारी खेली। पहले टी20 इंटरनेशनल में 52 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 78 रनों की जबरदस्त पारी खेली।

इस रिकॉर्ड को किया अपने नाम

मोहम्मद रिजवान
मोहम्मद रिजवान

मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में उन्होंने 10 चौके लगाए। इसी के साथ मोहम्मद रिजवान ने एक साल में चौकों का सैकड़ा पूरा कर लिया, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। उनसे पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दुनिया का कोई भी बल्लेबाज एक साल के अंदर 100 चौके नहीं मार पाया है।  दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली, क्रिस गेल और रोहित शर्मा इस रिकॉर्ड को छू भी नहीं पाए है। मोहम्मद रिजवान ने इस साल  2021 में कुल 27 टी-20 मैचों की 24 पारियों में 1200 रन भी पूरे कर लिए। इस साल टी-20 में अबतक 11 अर्धशतक और 1  शतक भी लगा चुके है।

वेस्टइंडीज को बड़े अंतर से हराया मैच

मोहम्मद रिजवान
मोहम्मद रिजवान

 

वेस्टइंडीज और पाकिस्तान (PAK vs WI ) के बीच चल रहे  टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में  वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था । पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम 0  पर आउट होने के बाद  पवेलियन को  लौट गए, जिसके बाद मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) 16वें ओवर तक क्रीज पर टीके रहे और मोर्चा संभाले रखा। उनके अलावा हैदर अली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 6 चौकों और 4 छक्कों के दम पर 68 रन बनाए। पाकिस्तान ने 6 विकेट खोकर 200 रन का पहाड़ स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में  वेस्टंडीज की पुरी टीम 137 रन  पर सिमट गयी  और पाकिस्तान ने ये मैच  63 रनों से मैच जीता लिया। वेस्टइंडीज की तरफ से शाइ होप ने सर्वाधिक 31 रन बनाए।

"