Posted inक्रिकेट

विराट कोहली की शादी में ही धोनी ने कहा जिस दिन मुझे हराने वाला खिलाड़ी मिला ले लूँगा संन्यास

विराट कोहली की शादी में ही धोनी ने कहा जिस दिन मुझे हराने वाला खिलाड़ी मिला ले लूँगा संन्यास

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लैपटॉप अब आए दिन सन्यास की अटकले रहतीं हैं। अब आईपीएल भी शुरू होने वाला है। एक बड़ा वर्ग जहां धोनी से आईपीएल में धोनी से कुछ खास उम्मीद नहीं कर रहा है तो वहीं कई लोगों को लगता है कि ये आईपीएल धोनी के लिए एक मौके की तरह होगा इसी बीच पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने एक बड़ा बयान दिया है।

अच्छा खेलेंगे धोनी

संजय मांजरेकर ने धोनी को लेकर कहा कि धोनी आईपीएल में इस बार अच्छा खेलेंगे वो आईपीएल में अच्छा ही खेलते हैं और ये उनके रिकार्ड बताते हैं।

‘मुझे लगता है कि वह काफी अच्छा करेंगे. अंतरराष्ट्रीय स्तर की अपेक्षा वह आईपीएल में सफल और निरंतर रहते हैं, इसका कारण यह है कि उन्हें पता है कि उन्हें वहां चार-पांच गेंदबाजों को संभालना है।’

संजय मांजरेकर ने कहा कि आईपीएल में धोनी को चार गेंदबाजों को ही टारगेट करना होता हैं और लेकिन बड़ी बात ये भी है कि आईपीएल में शीर्ष चार गेंदबाज होते हैं। जिन्हें खेलने में धोनी सक्षम हो सकते हैं।

‘आईपीएल में कुछ अच्छे हैं और कुछ नहीं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आपको पांच शीर्ष स्तर के गेंदबाजों को झेलना होता है। इसलिए वो इस तरह के गेंदबाज चुनने और उन पर रन बनाने में काफी अच्छे हैं।’

कब तक खेलेंगे धोनी

धोनी का विरोधी है या उनका कोई फैन सभी के मन में ये सवाल रहता है कि वो कब तक खेलेंगे। इसको लेकर अब संजय मांजरेकर ने बड़ा बयान दिया है जो कि धोनी से बातचीत से संबंधि है। उन्होंने बताया कि विराट कोहली के शादी समारोह के दौरान उन्होंने बताया था कि जब तक वो टीम में सबसे तेज दौड़ने वाले खिलाड़ी हैं तब तक वो क्रिकेट खेलते रहेंगे। धोनी ने कहा था कि वे जब तक वे टीम के सबसे तेज स्प्रिंटर को हरा सकते हैं तब तक वो पूरी तरह फिट हैं।

माइंडगेम खेलते हैं धोनी

गौरतलब है कि फूर्ति और दिमाग के सभी कयल हैं वो सारे फैसले बहुत तेजी से ठंडे दिमाग से लेते हैं। संजय मांजरेकर भी उनकी यही बात पसंद आती है कि धोनी पावर हिटिंग से ज्यादा माइंडगेम खेलने लगे हैं। उन्होंने कहा,

‘इसलिए एक बल्लेबाज के तौर पर मैं आईपीएल में धोनी को अलग नहीं देखता. बल्कि मैं कहता आ रहा हूं कि जिस स्थिति में हम हैं वो धोनी के लिए एक दम सही है, जहां दिमाग का काम हो पावर हिंटिंग का नहीं।’

 

 

 

ये भी पढ़े:

मौसम विभाग का हाई अलर्ट, अगले कुछ घंटो में यूपी के इन 16 जिलो में भारी वर्षा |

रिया चक्रवर्ती निकली शातिर, सुशांत के बहन की FD से निकाले 2.5 करोड़ |

बिग बॉस 14 का प्रोमो आया सामने, ये प्रतिभागी ले पायेंगे हिस्सा |

आतंकियों ने बीजेपी नेता अब्दुल हमीद पर चलाई गोलियां, हालत नाजुक |

‘जय श्री राम’ और ‘मोदी जिंदाबाद’ का नारा नहीं लगाया तो ऑटो चालक को पीटा |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version