Posted inक्रिकेट

शर्लिन चोपड़ा का बड़ा खुलासा दिग्गज क्रिकेटर्स की पत्नियां लेती हैं ड्रग्स

शर्लिन चोपड़ा का बड़ा खुलासा दिग्गज क्रिकेटर्स की पत्नियां लेती हैं ड्रग्स

मुम्बई- आईपीएल 2020 की धूम के बीच बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल शर्लिन चोपड़ा ने एक बड़ा दावा कर सनसनी मचा दी है। शर्लिन के अनुसार ड्रग्स ने न सिर्फ बॉलीवुड में ही अपना जाल बिछा रखा है, बल्कि इसकी पकड़ आईपीएल तक पहुंच चुकी है। शर्लिन का दावा है कि आईपीएल मैच के दौरान बड़े क्रिकेटर्स की बीवियां ड्रग्स का सेवन करती हैं। दरअसल इस समय बॉलीवुड में ड्रग्स सेवन को लेकर कोहराम मचा हुआ है।

क्रिकेटर्स भी कर रहे थे ड्रग्स का सेवन

बॉलीवुड अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने कहा कि- ‘एक बार मैं केकेआर मैच देखने गई थी। मैच के बाद पार्टी का आयोजन किया गया था तो मैं भी उस पार्टी में शामिल हुई थी।’

उन्होंने कहा-‘उस पार्टी में सब क्रिकेटर्स और सेलेब्स दम मारो दम कर रहे थे। पार्टी में क्रिकेटर्स की बीवियां भी मौजूद थी और ड्रग्स ले रही थीं।’

हालांकि शर्लिन ने किसी क्रिकेटर की बीवी का नाम नहीं लिया,लेकिन उन्होंने कहा कि एनसीबी अगर पूछताछ के लिए बुलाएगी तो वह नाम का खुलासा जरूर करेंगी।’

शाहरुख खान पर भी लगाया ये आरोप

शर्लिन चोपड़ा ने शाहरूख खान और उनकी पत्नी गौरी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि शाहरूख खान उनकी पत्नी और उनके कई किक्रेटर कोकीन ले रहे हैं। शर्लिन चोपड़ा ने आगे बताया कि क्वान का मालिक बहुत ही बुरा इंसान है, जब मैं पहली बार उससे मिली तो वो मुझे घूर-घूर के देख रह था।

शर्लिन चोपड़ा ने बताया-

‘उसने बहुत गंदी गंदी बातें की, मैं काफी अच्छे से तैयार होकर गई थी। उसने मुझे ऊपर से नीचे तक घूर के देखा, मैने पूछा क्या हुआ कुछ फटा पहन लिया क्या मैंने, या कुछ दाग लगा है क्या। उसमे मुझसे पूछा ये जो आपके ब्रेस्ट ये रीयल है क्या? एक गंदा इंसान ही ऐसी बात कर सकता है ना’।

आपको बता दें कि शर्लिन चोपड़ा अपने बेबाक बयानों को लेकर भी जानी जाती हैं। आये दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने योग के वीडियो पोस्ट करती रहती हैं।

 

 

 

 

ये भी पढ़े:

तारक मेहता की सोनू हुई गुस्सा, कहा मेरे फोटो से छेड़छाड़ बंद करो नहीं तो |

NCB से समन जारी होने के बाद दीपिका पादुकोण परेशान, उठाया ये कदम |

शिल्पा शिंदे ने खोला टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी का सच, कही ये बात |

GOLD PRICE: सोना पहली बार हुआ इतना सस्ता, 1 दिन में 1898 रुपया सस्ता हुआ चांदी |

‘केदारनाथ’ का क्लाइमेक्स सुन रो पड़े थे सुशांत, लेखिका ने किया फिल्म को लेकर ये खुलासा |

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version