Posted inक्रिकेट

केएल राहुल की गर्लफ्रेंड ने कराया बोल्ड फोटोशूट, सोशल मीडिया पर बनी सेंसेशन

केएल राहुल की गर्लफ्रेंड ने कराया बोल्ड फोटोशूट, सोशल मीडिया पर बनी सेंसेशन

अपने जमाने के सुपरहिट हीरोज़ में रहे सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी ने हाल ही में अपना एक फोटोशूट कराया है जिसमें वो बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही है। ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। सुनील शेट्टी की बेटी आथिया फोटोज़ में दुल्हन बनी हुई है, जिसमें उनका ग्लैमरस लुक साफ साफ नजर आ रहा है।

के एल राहुल की है गर्लफ्रैंड

आपकों बता दें कि सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी जितना अपनी फिल्म्स के बारें में चर्चा में नहीं रहती उससे ज्यादा वो अपने ब्वॉयफ्रैंड के एल राहुल के कारण चर्चा का विषय बनी रहती है। हाल ही में आथिया ने अपने ब्वॉयफ्रैंड के एल राहुल के बर्थडे पर आथिया शेट्टी ने एक प्यारी पोस्ट की  थी।

आथिया शेट्टी ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर केएल राहुल के बर्थडे पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। इसमें ऐक्ट्रेस केएल राहुल के कंधे पर झुककर हंसते हुए दिखाई दे रही हैं और वह भी मुस्करा रहे हैं। इसके साथ आथिया शेट्टी ने लिखा, ‘हैपी बर्थडे, माय पर्सन’।

आथिया का ग्लैमरस फोटोशूट

आथिया ने वेडिंग गाउन में पोज दिया हैं। इन दिलचस्प वेडिंग इंस्पायर्ड तस्वीरों को आथिया शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। दरअसल, एक वेडिंग मैगजीन के लिए आथिया ने शानदार ब्राइड बन फोटोशूट करवाया है। जिसमें वो ग्रे कलर के हैवी एंब्रायडरी वाले गाउन को पहने हैं। प्लजिंग नेकलाइन और स्लीवलेस गाउन के साथ बाजुओं पर लगाया गया बाजुबंद काफी आकर्षक दिख रहा है। वहीं खुले मेसी बालों में आथिया ब्राइडल गोल देने में सफल रही हैं।

हालांकि मैगजीन के कवर फोटोशूट के अलावा भी आथिया की और भी कई सारी तस्वीरें हैं। जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। रेड एंड यलो मल्टीकलर सनशाइन लहंगे में ब्राइडल लुक में आथिया रेडी हैं। जिसे उन्होंने हाफ स्लीव और हार्टनेकलाइन स्टेटमेंट ब्लाउज के साथ पेयर किया है। जबकि गोल्डन ईयररिंग्स लुक में चार चांद लगाने के लिए काफी है।

वहीं पाउडर पिंक कलर के लहंगे जिस पर सिल्वर कलर की एंब्रायडरी की गई थी। बेहद दिलचस्प है। आथिया का ये लहंगा ब्राइडल के लिए किसी खूबसूरत ड्रीम सा है। सगाई से लेकर रिसेप्शन तक के लिए परफेक्ट इस ड्रीमी लहंगे में आथिया बेहद सिंपल लुक में नजर आ रही हैं।

मेरा नाम दिव्यांका शुक्ला है। मैं hindnow वेब साइट पर कंटेट राइटर के पद पर कार्यरत...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version