T20 World Cup: विराट कोहली के एक-एक करके सभी रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं बाबर आजम, अब इस मामले में छोड़ा पीछे

T20 World Cup: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टी-20 क्रिकेट में में सबसे तेज 2500 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. टी20 विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 32वां रन पूरा करते ही उन्होंने यह उपलब्धि हासिल कर ली. उनसे पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था.

बाबर ने यहां तक पहुंचने के लिए 62 पारियां खेलीं, जबकि कोहली को यहां तक पहुंचने के लिए 68 पारियां खेलना पड़ी थी. इन दो एशियन खिलाड़ियों के बाद सबसे तेज 2500 रन पूरे करने वालों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच और न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल का नंबर आता है. फिंच ने 78 पारियों और गुप्टिल ने 83 पारियों में 2500 रन पूरे किए किए थे.

बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में 39 रन की पारी खेली. इसी के साथ अब टी-20 क्रिकेट के 68 मैचों की 62 पारियों में उनके 2507 रन हो चुके हैं. उन्होंने ये रन 48 की औसत से और 130 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं.

टी-20 में उनके नाम एक शतक और 24 अर्धशतक दर्ज हैं. वहीं विराट कोहली टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. वे 95 मैचों की 87 पारियों में 3222 रन बना चुके हैं. टी-20 में उनका औसत 52 रन और स्ट्राइक रेट 137 का है.

सेमीफाइनल मुकाबले में बाबर-रिजवान की जोड़ी ने पाक टीम को दी सधी हुई शुरुआत

हर मैच की तरह इस मैच में भी पाक के दोनों ओपनर ने अच्छे रन जोड़े. शुरुआत में गेंदबाजी को मदद करने वाली विकेट पर आजम और रिजवान ने अपने पैर जमाए रखे. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 60 गेंदों में 71 रन की साझेदारी हुई. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की सधी हुई शुरुआत के बावजूद पाकिस्तान टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा.

"