Tim Southee ने तोड़ा धोनी का महारिकॉर्ड, अब टेस्ट में कैप्टन कूल के छक्कों से आगे निकलकर इतिहास रचने की ठानी ∼
Tim Southee: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच इस समय 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। पहले टेस्ट में मेहमान इंग्लैंड टीम ने मेजबान न्यूजीलैंड टीम को हरा दिया था। वहीं दूसरा टेस्ट न्यूजीलैंड की राजधानी वेलिंगटन में खेला जा रहा है। इसी दौरान न्यूज़ीलैंड टीम (New Zealand) के टेस्ट कप्तान और दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) ने बैटिंग विभाग में एक नया कीर्तिमान प्राप्त कर लिया है। यहाँ तक की उन्होंने भारतीय पूर्व कप्तान एमएस धोनी का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
साउदी ने तोड़ा धोनी का भी रिकॉर्ड
इंग्लैंड के खिलाफ चल रही इस टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में टिम साउदी (Tim Southee) ने अपनी 73 रनों की पारी के दौरान शानदार 6 छक्के जड़े और टीम का स्कोर भी 200 रनों के पार पहुंचा दिया। इस पारी में साउदी द्वारा ठोके गए छक्कों की मदद से टिम साउदी टेस्ट क्रिकेट जगत में सबसे ज्यादा छक्के लगाने की लिस्ट में 10वें नंबर पर पहुँच गए हैं। उन्होंने इस दौरान चार दिग्गज तथा नामी बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है, जिसमें से एक नाम एमएस धोनी का भी है।
इस मैच में टिम साउदी (Tim Southee) धोनी को पछाड़ उनसे आगे निकल गए हैं। एमएस धोनी के नाम टेस्ट क्रिकेट में कुल 78 छक्के हैं। वहीं इस मैच में साउदी ने जैसे ही अपना तीसरा छक्का लगाया तो उन्होंने धोनी के 78 छक्कों का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। विशेष बात यह है कि टिम साउदी ने इस मुकाम तक पहुंचते ही एमएस धोनी समेत केविन पीटरसन, मिस्बाह-उल-हक़ को पछाड़ दिया है। वहीं उन्होंने मैथ्यू हेडन के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है।
साउदी ने रचा इतिहास
गौरतलब है कि न्यूज़ीलैंड टीम के टेस्ट कप्तान और तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) रिकॉर्ड के मामले में यहीं नहीं रुके। उन्होंने इस दौरान क्रिकेट जगत में नया इतिहास रच दिया है। टीम साउदी टेस्ट मैच के पहले ही दिन न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। साउदी ने पूर्व दिग्गज स्पिनर डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) के 696 विकटों को पीछे छोड़ते हुए खुद के नाम 700 अंतर्राष्ट्रीय विकेट कर लिए हैं। बताते चलें कि साउदी ने इंग्लैंड के विरुद्ध दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में मात्र 49 गेंदों में शानदार 73 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल दी। इस पारी में साउदी ने 5 चौके तथा 6 छक्के ठोके हैं।
इसे भी पढ़ें:- Australia Team: तीसरे टेस्ट में यह कंगारू खिलाड़ी टीम इंडिया के नाक में कर देगा दम, दांव पर लगा रोहित शर्मा का भी रिकॉर्ड