Posted inक्रिकेट

IPL 2022: विकेट पर गेंद लगी, लाइट जली लेकिन बल्लेबाज़ रहा Not Out, गेंदबाज़, कप्तान दर्शक हुए सब हैरान

Ipl 2022: विकेट पर गेंद लगी, लाइट जली लेकिन बल्लेबाज़ रहा Not Out, गेंदबाज़, कप्तान दर्शक हुए सब हैरान

David Warner: आईपीएल 2022 में बीती रात खेले गये दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के मैच में आपको एक काफी रोमांचक पल देखने को मिले. मैच में दिल्ली ने राजस्थान को 8 विकेट से करारी हार दी. दिल्ली को डेविड वार्नर और मिचेल मार्श ने शानदार जीत दिलवाई. इस जीत में डेविड वार्नर (David Warner) ने काफी अच्छा योगदान दिया लेकिन उनके साथ एक ऐसी घटना भी देखने को मिली की राजस्थान टीम के खिलाडी भी हैरान होने से खुद को रोक नहीं पाए.

David Warner को मिला जीवनदान

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने एक शानदार पारी खेली. इस पारी में वार्नर में 41 गेंद में टीम के लिए मैच विन्निंग पारी खेली है. वार्नर के बल्ले से जो अर्धशतक निकलना है उसमें काफी हद तक उनकी किस्मत का भी साथ रहा. दिल्ली की पारी के 9वें ओवर में चाहल ने एक ऐसी गेंद फेकीं जिसने वार्नर (David Warner) को चकमा दे दिया. गेंद मिस होने के बाद उनके विकेट से जा लगी, लाइट भी जली लेकिन गिल्लियां नही गिरी. और अगर विकेट से गिल्लिया नहीं गिरती है तो वो बैट्समैन नॉटआउट ही माना जाता है.

राजस्थान ने की मजाकिया ट्वीट

इस मैच में गिल्लियां ना गिरने की वजह सें नॉट आउट रहे वार्नर की किस्मत कल पुरे जोर पर थी. इस घटना के अलावा चहल की ही गेंद पर David Warner का एक कैच भी ड्राप हुआ है. ऐसी किस्मत को देखते हुए राजस्थान की टीम ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक मजाकिया ट्वीट भी किया. जस्थान रॉयल्स ने डेविड वॉर्नर और चहल का एक फोटो शेयर किया जिसके कैप्शन में लिखा,‘निंबू मिर्ची किधर है.’

दिल्ली की प्लेऑफ की उम्मीद जिंदा

बीती रात खेले गये मैच में राजस्थान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी. नंबर तीन पर उतरे आश्विन और पडीकल्ल की शानदार बल्लेबाज़ी के दम पर उन्होंने 160 रन का एक सम्मानजनक स्कोर बनाया. राजस्थान इस जीत के साथ प्ले ऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर लेता लेकिन दिल्ली के डेविड वार्नर (David Warner) और मिचेल मार्श ने अर्धशतकीय पारियाँ खले कर 161 के लक्ष्य को 18.1 ओवर में ही प्राप्त कर लिया. इसी के साथ अब दिल्ली के 6 जीत के साथ 12 पॉइंट्स हो गये है.

और पढ़िए:

मुंबई इंडियन्स ने नहीं दिया चार साल तक मौका, अब आईपीएल 2022 में आग उगल रहा ये गेंदबाज़

IPL 2022 में खराब प्रदर्शन की वजह बने टीम के ये 5 खिलाडी, खरीदकर दी बड़ी गलती

IPL 2022 में गुजरात का प्लेऑफ का टिकट हुआ पक्का, बाकि टीम के पास क्वालीफाई का कितना मौका

Exit mobile version