दिल्ली के अस्सिस्टेंट कोच शेन वाटसन भी है पन्त से नाराज़, बोले मैदान पर ऐसी हरकत की कोई सफाई नहीं

Shane Watson: आईपीएल 2022 में कल राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच के रोमांचक मैच खेला गया. इस मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 222 का बड़ा स्कोर बनाया और फिर दिल्ली ने पीछा करते हुए 207 रन बनाये और 15 रन से मैच हार गयी लेकिन पारी के आखरी ओवर में ऋषभ पन्त ने जो किया उसकी काफी आलोचना की जा रही है. पन्त पर मैच फीस का 100% जुर्माना भी लगा है. इसी के चलते मैच के बाद टीम के सहायक कोच शेन वाटसन (Shane Watson) ने बयान दिया और कहा की वो इसका सपोर्ट नहीं सकते है.

अंपायर का फैसला आखरी – Shane Watson ने कहा

दिल्ली के अस्सिस्टेंट कोच शेन वाटसन भी है पन्त से नाराज़, बोले मैदान पर ऐसी हरकत की कोई सफाई नहीं

पन्त द्वारा रोवमन पॉवेल और कुलदीप यादव को डग आउट वापस बुलाने के मामले पर मैच के बाद शेन वाटसन (Shane Watson) ने कहा,

“देखिए, उस आखिरी ओवर में जो हुआ वह बहुत निराशाजनक था. दिल्‍ली कैपिटल्स अंतिम ओवर में जो कुछ हुआ उसका समर्थन नहीं करता है. अंपायर का फैसला, चाहे वह सही हो या गलत, हमें स्वीकार करना होगा. किसी का मैदान पर चले जाना, यह स्वीकार्य नहीं है. यह कुल मिलाकर अच्छा नहीं हुआ”

वाटसन (Shane Watson) ने मैच में रुकावट और हार पर आगे कहा,

“जिस तरह से खेल का समापन हुआ उसे देखकर ऐसा लगता है। जब भी खेल में रुकावट आती है तो लय बिगड़ सकती है। इससे ओबेद मैकॉय को अपनी लय हासिल करने का मौका मिला। आखिर में वह रुकावट राजस्थान के लिए अच्छी साबित हुई। यह दुर्भाग्यपूर्ण रुकावट थी।’इस तरह की परिस्थितियों में खेल को जारी रखना चाहिए और अंपायर की बात सुननी चाहिए।’

Shane Watson

‘आखिर में आपको अंपायरों का फैसला सही हो या गलत, उसे स्वीकार करना होगा और खेल के साथ आगे बढ़ना होगा। मैं यही बात कर रहा था। हमें शुरू से सिखाया जाता है कि आपको अंपायरों के फैसले को स्वीकार करना होगा और हमें यही करना चाहिए था।’

क्या है पूरा मामला

दिल्ली के अस्सिस्टेंट कोच शेन वाटसन भी है पन्त से नाराज़, बोले मैदान पर ऐसी हरकत की कोई सफाई नहीं

हम बता दें की दिल्ली और राजस्थान के मैच में दिल्ली को 222 रन का बड़ा स्कोर मिला था. दिल्ली की टीम को आखरी ओवर में 36 रन की जरूरत थी. दिल्ली की टीम आसानी से यह मैच हार सकती थी लेकिन दिल्ली के बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल ने ओवर की पहली तीन गेंदों पर तीन छक्के लगा दिए थे और टीम के लिए जीत की उम्मीद जगा दी. इसके बाद विवाद तब शुरू हुआ जब यह तीसरी गेंद अंपायर द्वारा नो बॉल नहीं दी गयी. इसी के चलते दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने मैदान अपने दोनों प्लेयर्स को वापस आने को बोला और मैच को रोक दिया. कुछ देर बाद मैच चालू हुआ लेकिन दिल्ली मैच को हार गयी.

यह भी पढ़िए:

कीरोन पोलार्ड के नाम दर्ज है T20 के ये कुछ ख़ास रिकार्ड्स, डालते है एक नज़र

चोटिल एडम मिल्ने की जगह चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हुआ श्रीलंका का ये युवा गेंदबाज़

कुलदीप को मिला प्लेयर ऑफ़ दी मैच अवार्ड तो फैन्स हुए नाराज़, बोले अक्षर पटेल को किया गया अनदेखा

"