Posted inक्रिकेट

दीप्ति शर्मा बनी तेज़ गेंदबाज़, कमाल का योर्कर डालकर किया सोफिया डंकले को किया चारो खाने चित, वीडियो देखें

दीप्ति शर्मा बनी तेज़ गेंदबाज़, कमाल का योर्कर डालकर किया सोफिया डंकले को किया चारो खाने चित, वीडियो देखें

Deepti Sharma बनी तेज़ गेंदबाज़, कमाल का योर्कर डालकर किया सोफिया डंकले को किया चारो खाने चित, वीडियो देखें 

भारतीय महिला प्रीमियर लीग की अभी शरूआत हो चुकी है जहाँ इस पहले सीजन में कुल 5 टीम हिस्सा ले रही है जहाँ सभी के सभी टीम काफी ज्यादा मजबूत नज़र आ रही है। आज इस लीग का दुसरा मुकाबला है जहाँ रविवार के कारण आज 2 मुकाबले खेले जाने है। आज के दिन का दुसरा मुकाबला गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स के बीच खेला जा रहा है जोकि डी वाई पाटिल, मुंबई में खेला जा रहा है। ये मुकाबला वही हो रहा है जहाँ गुजरात की टीम ने कल अपना पहला मुकाबला खेला था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पडा था।

दीप्ति शर्मा ने डाली एक कमाल की गेंद :

इस मुकाबले एक बारे में बात की जाए तो गुजरात की स्टैंड इन कप्तान स्नेह राना ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था। कल बल्लेबाज़ी में फ्लॉप होने के बाद आज गुजरात जायन्ट्स की टीम ने सोच समझ कर बल्लेबाज़ी की जहाँ वो काफी संभल कर पारी को आगे बढ़ा रहे थे। उनके बल्लेबाजो ने आज काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की जहाँ टीम ने इसी कारण इस मुकाबले में अपने 20 ओवर में 6 विकेट गवा कर 169 रन बना दिए थे जो की इस मैदान पर एक काफी अच्छा स्कोर है और वो इस स्कोर को बचा सकते है।

वही अभी इस मुकाबला का एक विडियो वायरल हो रहा है जहाँ यूपी वारियर्स की ऑल राउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने कमाल की गेंद डाल कर एक कमाल की विकेट चटकाई है। उनका ये विकेट अभी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा अहै जिसे सभी लोग काफी ज्यादा शेयर कर रहे है। ये घटना गुजरात की टीम की पारी की चौथे ओवर की 5वि गेंद की है जहाँ इस गेंद पर उन्होंने बल्लेबाज़ी कर रही सोफिया डंकले योर्कर दाल कर आउट किया जहाँ उनके पास खुद को बचाने का कोई भी उपाय नहीं था और उनकी लेग स्टंप पिच से उखड़ गयी।

 

दीप्ति शर्मा ने डाला कमाल का स्पेल :

यूपी वारियर्स की टीम के खिलाफ आज के मुकाबले में दीप्ति शर्मा ने काफी अच्च्ची गेंदबाज़ी की जहाँ उन्होंने अपने सारे अनुभव का इस्तेमाल किया है और इस मुकाबले में वो काफी कड़े लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी कर रही थी। उनकी इस कड़ी लाइन और लेंथ का काफी ज्यादा परिणाम मिला जहाँ उन्होंने अपने 4 ओवर में मात्र 27 रन देकर 2 अहम विकेट चटका लिए थे। उनके साथ यूपी की टीम की तरफ से तहिला मैकग्राथ ने 1 विकेट और एक्लेस्टोन ने 2 विकेट चटकाए थे। उनके इस प्रदर्शन के कारण ही टीम इतने कम स्कोर पर रोक पाई थी।

Exit mobile version