धनश्री वर्मा &Quot;मिस्ट्री मैन&Quot; के साथ हुई रोमांटिक, तो फैंस ने जमकर लिए मजे, कहा- &Quot;चहल के बाद श्रेयस को भी धोखा दिया&Quot;
धनश्री वर्मा "मिस्ट्री मैन" के साथ हुई रोमांटिक, तो फैंस ने जमकर लिए मजे, कहा- "चहल के बाद श्रेयस को भी धोखा दिया"

Dhanshree Verma: टीम इंडिया के स्पिनर और IPL में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलने वाले युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanshree Verma) सोशल मीडिया का एक चर्चित नाम हैं। धनश्री वर्मा (Dhanshree Verma) एक डांसर और कोरियोग्राफर हैं जो सोशल मीडिया पर अपने डांस से लोगों का मनोरंजन करती हैं। धनश्री वर्मा (Dhanshree Verma) की फैन फॉलोविंग की अगर बात करें तो इंस्टाग्राम पर उनके 5.3 मिलियन फॉलोवर्स हैं।

वह अक्सर चहल या श्रेयस अय्यर के साथ रील्स वीडियो में दिखाई देती हैं। फैंस इसके चलते धनश्री वर्मा का नाम श्रेयस अय्यर के साथ जोड़ के भी खूब मजे लेते हैं। हाल ही में धनश्री वर्मा (Dhanshree Verma) ने एक “मिस्ट्री मैन” के साथ फोटो डाली जिसके चलते फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

“मिस्ट्री मैन” के साथ नजर आईं धनश्री वर्मा

&Quot;बीवी घूमे गली-गली..&Quot; Dhanshree Verma ने &Quot;मिस्ट्री मैन&Quot; के साथ डाली फोटो तो फैंस ने जमकर लिए मजे, कहा-चहल के बाद श्रेयस को भी धोखा दिया
“बीवी घूमे गली-गली..” Dhanshree Verma ने “मिस्ट्री मैन” के साथ डाली फोटो तो फैंस ने जमकर लिए मजे, कहा-चहल के बाद श्रेयस को भी धोखा दिया

धनश्री वर्मा (Dhanshree Verma) सोशल मीडिया पर आए दिन कभी अपने डांस को लेकर तो कभी अपने पुरुष मित्र को लेकर खूब चर्चा में रहती हैं। इसके अलावा उनका नाम टीम इंडिया के ही दूसरे क्रिकेट श्रेयस अय्यर के साथ भी जोड़ा जाता है। फैंस श्रेयस अय्यर के नाम से धनश्री वर्मा (Dhanshree Verma) को जमकर ट्रोल करते हैं। बहरहाल बीते दिन उन्होंने एक “मिस्ट्री मैन” के साथ एक रेस्टोरेंट की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।

इस तस्वीर में धनश्री वर्मा के साथ एक अनजान शख्स नजर आ रहा है। ये शख्स कौन है इसका खुलासा तो नहीं हो पाया है लेकिन फैंस धनश्री वर्मा (Dhanshree Verma) को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर लिए मजे

 

यह भी पढ़ें: IPL से पहले SRH को लगा करारा झटका, कप्तान एडेन मारक्रम हुए बाहर, तो अब ये भारतीय खिलाड़ी संभालेगा टीम की कमान

शेन वॉटसन ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया रोहित- विराट नहीं बल्कि यह खिलाड़ी जिताएगा भारत को वनडे विश्व कप