“इन्हें डंडे पड़ने चाहिए…” भारत के विश्व कप से बाहर होने पर फूटा पूर्व कप्तान का गुस्सा, टीम इंडिया को जमकर लगाई फटकार∼
भारतीय महिला टीम का वर्ल्ड कप जीतने का सपना फिर से एक बार टूट गया। गुरुवार को टीम को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध रोमांचक मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद एक ओर कुछ दिग्गज टीम इंडिया का इस मुश्किल में वक्त में साथ दे रहे हैं वहीं दूसरी तरफ पूर्व कप्तान डायना एडुल्जी (Diana Edulji) ने खिलाड़ियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई है। डायना ने कड़े शब्दों में टीम के खिलाड़ियों की फिटनेस की आलोचना की तथा इसके साथ ही फील्डिंग को हार की वजह बताया।
हरमप्रीत के रनआउट को बताया लापरवाह
पीटीआई से बातचीत में डायना एडुल्जी (Diana Edulji) ने कहा कि महिला टीम को अपनी खराब फील्डिंग का खामियाजा भुगतना पड़ा है। इसके साथ ही डायना ने कप्तान हरमप्रीत कौर के रनआउट को भी बड़ी लापरवाही बताया है, जिससे भारतीय टीम ये अहम मैच भी हार गई। डायना का यह भी कहना है कि इस भारतीय टीम को डंडे की आवश्यकता है तभी वो खिताब जीत पाएगी। इस दौरान पूर्व कप्तान डायना एडुल्जी (Diana Edulji) ने कहा,
“मुझे अंडर 19 टीम के खिलाड़ी सीनियर टीम से अधिक फिट दिखते हैं। वो फाइनल में चूक नहीं करते। वर्ष 2017 से लेकर 2023 तक भारतीय टीम की कहानी पूरी तरह से एक जैसी ही है। बीसीसीआई को इन खिलाड़ियों की फिटनेस का भी टेस्ट करना चाहिए। यदि यो-यो टेस्ट होगा तो ही 15 में से 12 फेल हो जाएंगी। इसके लिए कोई अन्य विकल्प देखना चाहिए।”
डंडा करना चाहिए- डायना
इस बातचीत के दौरान भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान डायना एडुल्जी (Diana Edulji) ने कहा,
“उन्हें बीसीसीआई का डंडा चाहिए तभी वो शिखर पर पहुंच पाएंगे। आपको बीसीसीआई द्वारा सबकुछ तो मिल रहा है। यहां तक कि समान सैलरी भी। जब कभी भी आप जीता हुआ मैच भी हार जाते हैं तो ये आदत सी बन जाती है। बीसीसीआई को एक कड़ा निर्णय लेना होगा। स्टार क्लचर अब बहुत ज्यादा हो गया है, ऐसे आगे काम नहीं चलेगा।”
कप्तान हरमनप्रीत के रनआउट पर बात करते हुए डायना ने कहा,
“वो सोच रही है कि उसका बैट अटक गया लेकिन, आप यह भी देंखेगें कि वो दूसरा रन बहुत ही धीमी गति से ले रही थी। मतलब, जब आप जानती हैं कि आपका विकेट इतना जरूरी है तो ये ऐसे भागने की क्या जरूरत आन पड़ी थी। आपको जीत के लिए एक प्रोफेशनल क्रिकेट खेलना चाहिए था। पैरी को देख लीजिए, उन्होंने डाइव लगाकर टीम के लिए दो रन बचाए।”
इसे भी पढ़ें:- “आपका मार्गदर्शन हमेशा मेरे..” पिता के निधन से पूरी तरह से टूटे उमेश यादव, सोशल मीडिया पर लिखा इमोशनल नोट
चेतन शर्मा की छुट्टी के बाद बर्बाद होगा इन 5 खिलाड़ियों का करियर, राजनीति के चलते मिलता था मौका