बांग्लादेश के खिलाफ Sanju Samson को टीम में शामिल न करने पर भड़के Dinesh Karthik, बड़े खिलाड़ियों के बावजूद टीम इंडिया को मिली करारी शिकस्त∼
भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा। मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया 41.2 ओवर में महज 186 रनों पर सिमट गई। खास बात यह थी की इस मैच में टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और शिखर धवन जैसे बल्लेबाज खेल रहे थे। इसके बावजूद टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। वहीं, एक बार फिर इस पूरे मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को बाहर बैंच पर बैठना पड़ा। ऐसे में इंडियन टीम के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने उनके सपोर्ट में बड़ा बयान दिया हैं।
Sanju Samson को टीम में मौका न मिलने पर Dinesh Karthik ने जताई नाराज़गी
दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मैच में ऋषभ पंत की जगह केएल राहुल को टीम में शामिल किया गया था। लेकिन खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल ने इस मैच में निराश नहीं किया और 73 रनों की शानदार पारी खेली। इसी के साथ इस मुकाबले में केएल राहुल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। वहीं, एक बार फिर से संजू सैमसन (Sanju Samson) को खेलने का मौका नहीं दिया गया। अब संजू को टीम में शामिल न करने पर भारतीय गेंदबाज दिनेश कार्तिक ने बड़ा बयान दिया हैं। गौरतलब है कि दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने संजू को खिलाए ना जाने पर कहा कि, संजू सैमसन को लिमिडेट ओवर फॉर्मेट में काफी कम मौके मिले हैं, लेकिन जितने मिले हैं, उसमें इस खिलाड़ी ने सभी को प्रभावित किया हैं।
संजू सैमसन को बाकी खिलाड़ियों के मुकाबले मिले खेलने के कम मौके
दिनेश कार्तिक ने संजू सैमसन (Sanju Samson) के बारे में आगे बात करते हुए कहा कि, सैमसन मेरे फेवरेट खिलाड़ियों में एक हैं। उन्होंने कहा कि,
“संजू सैमसन ने लिमिटेड ओवर में मिडिल ऑर्डर में प्रभावित किया है।”
इसके अलावा दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का यह मानना है कि संजू सैमसन को भारतीय टीम में जगह बहुत पहले मिल जानी चाहिए थी। वहीं, संजू सैमसन के क्रिकेट करियर के अब तक के आकड़ों पर एक नजर डाले तो उन्होंने 11 वनडे मैचों में 330 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका एवरेज 66 का रहा है, जबकि स्ट्राइक रेट 104.76 का रहा है। बता दें कि सैमसन ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल डेब्यू किया था। बहरहाल, कार्तिक के साथ ही फैंस भी अब उन्हें जल्द ही टीम इंडिया में खेलते हुए देखना चाहते हैं।