Posted inक्रिकेट

दक्षिण अफ्रीका मिली हार के बाद टीम इंडिया को लगा एक और झटका, Dinesh Karthik हुए चोटिल

दक्षिण अफ्रीका मिली हार के बाद टीम इंडिया को लगा एक और झटका, Dinesh Karthik हुए चोटिल
दक्षिण अफ्रीका मिली हार के बाद टीम इंडिया को लगा एक और झटका, Dinesh Karthik हुए चोटिल

रविवार को भारत को दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसी हार के साथ टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल इस मैच के दौरान टीम के अनुभवी विकेटकीपर और बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) चोटिल हो गए हैं।

ऐसे में कार्तिक (Dinesh Karthik) चोट की वजह से टीम से बाहर हो सकते हैं। बहरहाल,  बांग्लादेश के खिलाफ एडिलेड में होने वाले मैच में उनका खेलना अभी तय नहीं है।

Dinesh Karthik हुए चोटिल

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अभी तक किसी भी मैच में दिनेश कार्तिक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए है और हाल ही में खेले गए दक्षिण अफ्रीका के साथ मुकाबले में उन्होंने 15 गेंद पर केवल 6 रन बनाए। इस मैच के दौरान 15 ओवर में कार्तिक (Dinesh Karthik) पीठ दर्द  की वजह से कराहते हुए नजर आए और घुटनों के बल बैठ गए।

ऐसे में टीम इंडिया के फिजियो तुरंत मैदान पर उनके पास पहुंचे और कुछ देर उन्हें चेक करने के बाद कार्तिक को वापस पवेलियन ले गए। वहीं भुवनेश्वर कुमार यादव ने कार्तिक (Dinesh Karthik) की चोट के बारे में पुष्टि करते हुए कहा कि,

” उनके साथ पीठ से जुड़ा कोई मामला है। फिजियो की रिपोर्ट मिलने के बाद ही इस बारे में स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है।”

दिनेश कार्तिक की जगह ऋषभ पंत ने की विकेटकीपिंग

दक्षिण अफ्रीका मिली हार के बाद टीम इंडिया को लगा एक और झटका, Dinesh Karthik हुए चोटिल

गौरतलब है कि भारत का अगला मैच दो नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ एडिलेड में होने वाला है। ऐसे में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के पास इस मैच के लिए फिट होने के लिए बहुत कम समय है। बता दें कि अचानक मैच में चोटिल होने की वजह से दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की जगह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के आखिरी पांच ओवरों में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने विकेटकीपिंग संभाली थी।

ऋषभ पंत को मिल सकता हैं मौका

दक्षिण अफ्रीका मिली हार के बाद टीम इंडिया को लगा एक और झटका, Dinesh Karthik हुए चोटिल

बता दें कि दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के चोटिल होने पर भारत के पास विकेटकीपिंग के लिए ऋषभ पंत अच्छा विकल्प हैं। टी20 विश्वकप 2022 में टीम इंडिया ने अभी तक तीन मैच खेले है। लेकिन इन तीनों ही मैचों में पंत को मौका नहीं मिला हैं। बहरहाल, एडिलेड में 2 नवंबर को भारत की टीम बांग्लादेश के खिलाफ मैदान में उतरेंगी। ऐसे में अगर कार्तिक चोट से नहीं उबर पाते है तो उनकी जगह ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता हैं।

यह भी पढ़िये :

“ब्लू जर्सी वाली टीम का हिस्सा होने पर गर्व है…”, Team India की कप्तानी में ट्रॉफी जीतकर इमोशनल दिखें Dinesh Karthik|

Exit mobile version