T20 World Cup 2022 : टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मुकाबला चल रहा है। पहले टॉस जीत कर टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करने उतरी है। वहीं इस मैच में दोनों ही टीमों की प्लेइंग-11 ठीक वैसी ही रही जैसे की हर किसी ने सोचा था।
लेकिन भारतीय टीम में खास बात दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का होना है। बता दें कि दिनेश पूरे 12 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का कोई मैच खेल रहे हैं।
Dinesh Karthik ने 2010 में खेला आखिरी टी20 वर्ल्ड कप
बता दें कि दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आखिरी बार 2010 में टी20 वर्ल्ड कप खेला था। इस मैच में वह ओपनिंग प्लेयर रहे थे और उन्होंने 12 गेंदों पर र 13 रन बनाए थे। हालांकि इसके बाद 4 वर्ल्ड कप में उन्हें कोई मौका नहीं दिया गया। लेकिन पूरे 12 साल बाद उन्हें साल 2022 में टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिला है। वह इस बार मैच में ग्यारह खिलाड़ियों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।
दिनेश कार्तिक ने खेले 7 वर्ल्ड कप
हालांकि टी20 वर्ल्ड कप में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) अब तक कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। उन्होंने साल 2007 से 2010 तक के बीच में टी20 वर्ल्ड कप में 7 मुकाबले खेले। इन मैच में वह महज 11.40 की औसत से महज 57 रन ही बनाने में कामयाब रहे है। बता दें कि इस दौरान दिनेश कार्तिक का सर्वोच्च स्कोर 17 रहा और स्ट्राइक रेट 111.76 रहा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपने करियर में 57 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और उन्होंने इन दौरान 29.21 की औसत से 672 रन बनाए। हालांकि उनका स्ट्राइक रेट 146.40 रहा। इन तमाम स्कोर के बीच में वह केवल एक फिफ्टी लगा पाए हैं।
अनुभवी खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल ये दो अनुभवी खिलाड़ी
गौरतलब है कि भारतीय स्क्वाड में रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ही दो ऐसे खिलाड़ी है जो साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा रह चुके है। इसके अलावा टीम इंडिया में सभी नए खिलाड़ी है, जोकि सभी अपने खेल में माहिर हैं।
वहीं बात करें पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तो वर्तमान स्क्वाड में कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं हैं जोकि टी20 वर्ल्ड कप 2007 का हिस्सा रहा हो। ऐसे में टीम इंडिया को अपने पुराने खिलाड़ियों के अनुभव का फायदा हो सकता है और पाकिस्तान को नुकसान।
यह भी पढ़िये :