इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे पांचवे टेस्ट में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत काफी धमाकेदार अंदाज में नजर आए। जहां उन्होंने इंग्लिश गेंदबाजों पर हावी पड़ते हुए खूब चौकों-छक्कों की बौछार की।
लेकिन रिशेड्यूल टेस्ट के पहले दिन सिर्फ इंग्लिश गेंदबाज ही नहीं बल्कि इंग्लिश सिक्योरिटी भी बेहद ही मामूली साबित हुई। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक फैन लाइव (ENG vs IND) मैच के दौरान सिक्योरिटी की धज्जियां उड़ाता दिख रहा है।
ENG vs IND: मैच के दौरान सिक्योरिटी के बीच मैदान में घुसा फैन
https://twitter.com/Abdullah__Neaz/status/1542787820095344641?s=20&t=vfofIfho2Jy5OPQ75kK27w
क्रिकेट के मैदान पर अक्सर फैन की अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को लेकर दीवानगी तो देखने को मिलती है। लेकिन कभी-कभी फैन की दीवानगी का लेवल काफी हाई होता है। ऐसा ही नजारा इंग्लैंड (ENG vs IND) के खिलाफ खेले जा रहे पांचवे टेस्ट मैच में भी देखने को मिला। इस मैच में एक व्यक्ति भारतीय टीम की जर्सी में देखा गया जो कि मैच के दौरान खिलाड़ियों से मिलने की कोशिश करता हुआ पाया गया। बता दें ये शक्स मैदान में घुस गया और खिलाड़ियों के काफी करीब भी पहुंच गया था, लेकिन सिक्योरिटी ने उसे रोक लिया।
ये घटना पारी के 28वें ओवर की थी। जब ओवर की पांचवी गेंद पर जब श्रेयस अय्यर ने जेम्स एंडरसन के खिलाफ अपना विकेट गंवाया था, उसके बाद मैदान पर जार्वो 2.0 मैदान पर देखा गया। हालांकि उसके पीछे जल्दी ही सिक्योरिटी के लोग उसे पकड़ते हैं और फिर मैदान के बाहर लेकर जाते है। इस बीच दर्शकों के बीच जार्वों-जारवो पुकारना शुरु हो जाता हैं, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इससे पहले भी देखा जा चुका है जार्वो का क्रेज
दरअसल ये कोई पहली बार नहीं इससे पहले भी भारतीय टीम के खिलाड़ियों को लेकर फैंस की इस तरह की घटना देखी जा चुकी है। ऐसा इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर ही देखा गया। जहां चौथे मुकाबले में जार्वों नाम का शख्स भारतीय टीम की जर्सी पहनकर मैदान पर घुस गया था। हालांकि पुलिस ने उसे बाद में गिरफ्तार भी कर लिया था। लिहाजा इस तरह की घटनाएं ये साबित करती है कि इंग्लैंड की सिक्योरिटी सिस्टम कैसा है?