&Quot;स्काई होता तो वाट लगा देता&Quot; बंग्लादेश के हाथों भारत की कुटाई होता देख भड़के फैंस, Suryakumar Yadav को टीम में शामिल न किए जाने पर जताई नाराज़गी
"स्काई होता तो वाट लगा देता" बंग्लादेश के हाथों भारत की कुटाई होता देख भड़के फैंस, Suryakumar Yadav को टीम में शामिल न किए जाने पर जताई नाराज़गी

“स्काई होता तो वाट लगा देता” बंग्लादेश के हाथों भारत की कुटाई होता देख भड़के फैंस, Suryakumar Yadav को टीम में शामिल न किए जाने पर जताई नाराज़गी ∼

BAN vs IND: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपनी शानदार बैटिंग के जरिये फैंस के दिलों में खास जगह बनाई हैं। द स्काई के नाम से मशहूर यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में 56 गेंदों में 111 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। इसके बावजूद उन्हें बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया से बाहर रखा गया हैं। ऐसे में फैंस खासे नाराज है और टीम की पहले वनडे में ऐसी हालत देखकर सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। फैंस का मानना है कि अगर सूर्या बांग्लादेश के खिलाफ खेलते तो भारत की ऐसी हालत नहीं होती।

Suryakumar Yadav को टीम में शामिल न किए जाने पर आगबबूला हुए फैंस

&Quot;स्काई होता तो वाट लगा देता&Quot; बंग्लादेश के हाथों भारत की कुटाई होता देख भड़के फैंस, Suryakumar Yadav को टीम में शामिल न किए जाने पर जताई नाराज़गी
“स्काई होता तो वाट लगा देता” बंग्लादेश के हाथों भारत की कुटाई होता देख भड़के फैंस, Suryakumar Yadav को टीम में शामिल न किए जाने पर जताई नाराज़गी

दरअसल भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला शेरे बंगला स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां इस मुकाबले में इंडियन टीम की शुरूआत बेहद धीमी रही। बतौर ओपनर बैटिंग करने आए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शिखर धवन सस्ते में आउट हो गए। जहां रोहित ने 31 बॉल पर 17 रन बनाए। वहीं, धवन ने 17 और विराट भी महज 9 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे में टीम इंडिया के लिए मुश्किल समय में केएल ने समझदारी से अर्धशतकीय पारी खेली और 73 रन बनाए। राहुल के अलावा कोई अन्य खिलाड़ी कोई खास योगदान नहीं दें पाया। इस तरह भारत ने बांग्लादेश के आगे 186 रनों का लक्ष्य रखा।

गौरतलब है कि टीम इंडिया की धीमी चाल देखकर फैंस भड़क उठे है और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टीम में शामिल न करने पर नाराजगी जता रहे हैं। कुछ फैंस का मानना है कि अगर सूर्या को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता तो भारत को इस तरह एक – एक रन के लिए तरसना नहीं पड़ता। लिहाजा, फैंस अपने इसी गुस्से को ट्विटर पर जाहिर कर रहे हैं। तो चलिए फैंस के कुछ ऐसे ही रिएक्शन पर एक नजर डालते हैं…….

फैंस ने सूर्या को टीम में शामिल न किए जाने पर दिया रिएक्शन

यह भी पढ़िये :

“शेट्टी के दामाद ने बचाई लाज” बांग्लादेश के खिलाफ KL Rahul की अर्धशतकीय पारी ने भारतीय टीम की शान को बचाया, तो फैंस ने की जमकर तारीफ|

टीम इंडिया से निकाले गए Suryakumar Yadav, अब अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में बल्ले से बरपाएंगे कहर|

"