आईपीएल 2022 का 10 वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स (GTvsDC) के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। जहां इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। तो वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी Hardik Pandya की गुजरात टाइटंस टीम ने शुभमन गिल के ताबड़तोड़ अर्धशतक की बदौलत 171 रन बनाए, वहीं 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली टीम 157/9 पर ही ढेर हो गई, वहीं गुजरात को 14 रनों से जीत हासिल हुई। इस बीच Hardik Pandya ने मिली जीत के बाद क्या कहा आइये बताते है।
मैच के बाद बोले गुजरात टाइटंस कप्तान Hardik Pandya
दरअसल इस सीजन में लगातार दूसरी जीत हासिल करने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान Hardik Pandya ने कहा, ” (बैक-टू-बैक जीतता है) ईमानदार होना बुरा नहीं है! सभी खिलाड़ी जिस तरह से आगे बढ़ रहे हैं उससे मैं बहुत खुश हूं – हर कोई सही समय पर कदम बढ़ा रहा है, यह मैच जीतकर अच्छा लगा।
इसेक आगे उन्होंने कहा कि , हमारे पास जिस तरह का हमला है। हम 10-15 रन कम हो सकते हैं, लेकिन हमारे पास जिस तरह का आक्रमण है, हम उसे 20-25 रन कम कर सकते हैं। हमें विकेट लेते रहना होगा। लेकिन लॉकी के उस ओवर में जब उन्होंने ऋषभ और अक्षर को आउट किया। मुझे लगता है कि बराबर 180-185 था। वहीं लॉकी के ओवर में मैच जीत लिया गया। जब तक ऋषभ वहां थे, मुझे लगा कि खेल संतुलन में है, शायद उनकी तरफ झुका हुआ है।
फर्ग्यूसन ने की किफायती गेंदबाजी
बता दें इस मैच के पांचवें ओवर में दिल्ली की टीम को लगातार दो झटके लगे है। इस ओवर में गुजरात के तूफानी गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन ने दिल्ली को दो झटके दिए। उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर पृथ्वी शॉ (10) को विजय शंकर के हाथों कैच कराया। इसके बाद पांचवीं गेंद पर मंदीप सिंह को विकेटकीपर मैथ्यू वेड के हाथों कैच कराया। मंदीप 16 गेंदों पर 18 रन बना सके।