Posted inक्रिकेट

GT vs KKR: Hardik Pandya ने लगाई इस सीजन की तीसरी हाफ सेंचुरी, सोशल मीडिया पर आई ट्वीट्स की बाढ़

Ipl 2022

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का धमाल जारी है। जहां आज इस सीजन का 35वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्ज (GT vs KKR) के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। तो वहीं मैच में Hardik Pandya ने सीजन की तीसरी हाफ सेंचुरी लगाई और वो  इस सीजन में ऐसा करने वाले पहले कप्तान बन गए है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ट्वीट्स कर Hardik Pandya को बधाई देने में लग गए है।

Hardik Pandya ने लगाया सीजन का तीसरा अर्धशतक

दरअसल आईपीएल के 35वें मुकाबले में केकेआर कप्तान श्रेयस अय्यर और गुजरात टीम के कप्तान Hardik Pandya आमने- सामने है। इस मैच में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या ने दमदार अर्धशतकीय पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने इस सीजन में ये तीसरी हाफ सेंचुरी लगाई है।

बता दें ऐसा करने वाले ये पहले कप्तान बन गए है। वहीं अंक तालिका की बात करें तो गुजरात टीम सबसे टॉप पोजिशन पर विराजमान है। जहां टीम ने अभी तक सिर्फ एक मैच में हार का सामना किया है। वहीं केकेआर के खिलाफ खेला जा रहा है ये मैच भी काफी दिलचस्प होने वाला है। इस बीच सोशल मीडिया पर फैंस काफी ट्वीट्स कर Hardik Pandya को बधाई दे रहे हैं।

Hardik की तीसरी हाफ सेंचुरी पर फैंस दे रहे है अपनी प्रतिक्रिया

https://twitter.com/Innocent_2022/status/1517824445020131328?s=20&t=5uV-rMKyv8MVRYcD6eXrsg

Exit mobile version