आईपीएल 2022 का 16वां मुकाबला पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस (PBKSvsGT) के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या और मयंक अग्रवाल आमने-सामने होंगे। बता दें गुजरात टाइटंस (GT)अपने शुरूआती दोनों मुकाबले जीत चुकी है, वहीं Punjab Kings ने अब तक तीन में से दो मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं कल होने वाले मैच में पंजाब किंग्स गुजरात टाइटंस की विजय रथ को रोकने की पूरी कोशिश करेगी, आइये जानते है Punjab Kings में मयंक अग्रवाल की कप्तानी में किन 11 खिलाड़ियों को प्लेइंग XI में शामिल किया जाता है?
1. मयंक अग्रवाल
गुजरात टाइटंस के खिलाफ सलामी बल्लेबाज के तौर पर Punjab Kings के कप्तान मयंक अग्रवाल का खेलना तय है। इस साल हुए पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मयंक ने टीम को शानदार शुरुआत देते हुए ताबड़तोड़ 32 रन बनाए थे। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके और इतने ही छक्के जड़े थे। एक बड़े रन चेज में शुरुआत से रन गति बनाए रखने में मयंक अग्रवाल ने लाजवाब प्रदर्शन किया था। हालांकि इसके बाद हुए मुकाबलों में मयंक के बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले, लेकिन वे किसी भी समय फॉर्म में आकर टीम के लिए रन बना सकते हैं।
2. शिखर धवन
मयंक अग्रवाल के साथ Punjab Kings (PBKS) के दूसरे मैच में भी शिखर धवन का पारी की शुरुआत करना तय है। धवन मौजूदा समय में लाजवाब फॉर्म में चल रहें हैं और उनका अनुभव टीम के लिए बेहद कारगर साबित हो रहा है। 27 मार्च को बैंगलोर के खिलाफ बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए शिखर धवन ने संयम से बल्लेबाजी करते हुए 43 रनों की पारी खेली थी। जिसने पंजाब किंग्स को एक बेहतर स्थिति में ला खड़ा कर दिया था। अब गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी शिखर का बल्ला बोलने की उम्मीद है।
3.जॉनी बेयरस्टो
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो आईपीएल 2022 में Punjab Kings (PBKS) का हिस्सा है। अबतक अपने देश के लिए क्रिकेट खेलने में व्यस्त बेयरस्टो चेन्नई के मैच से पहले ही पंजाब के खेमे के साथ जुड़े थे, लेकिन नंबर-3 पर अभी तक भानुका राजपक्षे की मौजूदगी में उन्हें मौका नहीं दिया गया। वहीं भानुका के अब 2 मैचों में फ्लॉप होने के बाद पंजाब किंग्स बेयरस्टो को लंबे समय तक बेंच पर बिठाए नहीं रखना चाहेगी। ऐसे में बेयरस्टो के गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैदान में उतरने के चांस पुख्ता हो जाते हैं।

लियम लिविंगस्टन को मौजूदा समय में विश्व क्रिकेट का सबसे बेहतरीन टी20 खिलाड़ी माना जाता है। नंबर-4 के बल्लेबाज के रूप में लियम ने Punjab Kings (PBKS) के बड़े मैच विनर साबित हो रहे हैं। चेन्नई के खिलाफ पिछले मुकाबले में उन्होंने सिर्फ 32 गेंदों में 60 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। जिसमें 5 चौके और इतने ही छक्के शामिल थे। इतना ही नहीं इस मैच में लिविंगस्टन ने 2 विकेट भी अपने नाम किए। ऐसे में गुजरात के सामने उनका पंजाब की प्लेइंग एलेवन में शामिल होना लाजमी है।
5. जितेश शर्मा
दायें हाथ के बल्लेबाज जितेश शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2022 में अपना पहला मैच खेला था। नंबर-5 के बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने अपनी छोटी सी पारी से सभी को प्रभावित किया था। भारतीय घरेलू क्रिकेट में लंबे छक्के लगाने के मशहूर हुए जितेश ने आईपीएल में भी इसी अंदाज से बल्लेबाजी की। उन्होंने सिर्फ 17 गेंदों का सामना करते हुए 26 रन बनाए, जिसमें 3 गगन चुम्बी सिक्स शामिल थे। अब गुजरात के खिलाफ भी जितेश शर्मा को पंजाब (PBKS) की ओर से बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है।
6. शाहरुख खान
पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए पिछले सीजन की सबसे बड़ी खोज शाहरुख खान ने आईपीएल 2022 के पहले मुकाबले में अभी टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया है। बैंगलोर के खिलाफ जब एक छोर से विकेट गिरते जा रहे थे, तब शाहरुख खान ने 20 गेंदों में 24 रनों की नाबाद पारी खेल कर अपनी टीम को जीत की दहलीज पार कराई। हालांकि इसके बाद शाहरुख खान उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे हैं, लेकिन वे एक ऐसे बल्लेबाज है जो अपने दम पर जीत को दिलाने का माद्दा रखते हैं। जिसके चलते टीम मैनेजमेंट उन पर अपना भरोसा जारी रखेगा।
7. ऋषि धवन
ऋषि धवन हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन के चलते सभी की नजरों में आए थे। एक ऑल राउंडर के तौर पर इस खिलाड़ी ने विजय हजारे में अपने दम पर हिमाचल की टीम को फाइनल तक पहुंचाया था। ऋषि धवन गुजरात के खिलाफ PBKS की प्लेइंग एलेवन में शामिल होते हुए नजर आ रहे हैं। उनको ओडियन स्मिथ की जगह मौका दिया जा सकता है, क्योंकि ओडियन ने भले ही पहले मैच में बल्ले से टीम को जीत दिलाई हो, लेकिन उनकी गेंदबाजी में धार नजर नहीं आ रही है
8. कगिसो रबाडा
विश्व क्रिकेट के सबसे बेस्ट गेंदबाजों की लिस्ट में आने वाले कगीसो रबाडा को कोई भी टीम प्लेइंग एलेवन से बाहर रखने की गलती नही कर सकती है। कगीसो पंजाब (PBKS) के खेमे के सबसे अनुभवी गेंदबाज है जो मैच के किसी भी मोड़ पर विकेट लेना जानता है। रबाडा की रफ्तार और सटीक लाइन लेंथ के आगे वर्ल्ड क्रिकेट के धुरंधर बल्लेबाज अपने घुटने टेक देते हैं।
9. राहुल चाहर
पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए आईपीएल 2022 में अबतक हुए 3 मैचों में राहुल चाहर ने सबसे बेहतरीन गेंदबाजी का मुजायरा किया है। हर मैच में राहुल किफायती गेंदबाजी करने के साथ ही विकेट भी चटका रहे हैं। चेन्नई के सामने पिछले ही मैच में उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 25 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे। राहुल इस प्रदर्शन के चलते पर्पल कैप की रेस में भी लगातार बने हुए हैं। गुजरात के खिलाफ भी राहुल चाहर अपनी फिरकी का जादू चलाने के लिए तैयार होंगे।
10. वैभव अरोड़ा
भारतीय तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा को पंजाब किंग्स (PBKS) ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने आईपीएल 2022 का पहला मैच खेलने का मौका दिया। इस खिलाड़ी ने इस मौके को दोनों हाथों से कूबूल करते हुए दिग्गजों के बीच अपनी छाप छोड़ी है। शुरुआती ओवर में गेंद को दोनों तरह लहराने की काबिलियत रखने वाले इस गेंदबाज ने चेन्नई के रॉबिन उथप्पा और मॉइन अली को चलता किया था। वहीं इस दौरान उन्होंने सिर्फ 5.25 के इकॉनोमी रेट से रन दिए, अब गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी वैभव अरोड़ा आपको खेलते हुए नजर आने वाले हैं।
11. अर्शदीप सिंह
अर्शदीप सिंह आईपीएल 2022 से पहले पंजाब किंग्स (PBKS) के द्वारा रिटेन किए गए दूसरे खिलाड़ी थे। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने पिछले साल अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था। वहीं अब आईपीएल 2022 के पहले से लेकर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी अर्शदीप ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चेन्नई के बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी की थी। उन्होंने इस मैच में सिर्फ 2 ओवर डाल कर ही चेन्नई के कप्तान रवींद्र जडेजा को क्लीन बोल्ड कर दिया था। ऐसे में गुजरात के खिलाफ भी अर्श दीप प्लेइंग एलेवन का हिस्सा जरूर होंगे।