Harbhajan Singh ने राहुल द्रविड़ के रिप्लेसमेंट की उठाई मांग, हार्दिक पांड्या को बताया टीम इंडिया का अगला कप्तान∼
T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम को इंग्लैंड से मिली हार के बाद क्रिकेट जगत के सभी दिग्गज खिलाड़ी टीम इंडिया की जमकर आलोचना कर रहे हैं। वहीं इसी कड़ी में पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने टीम इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट में एक नए मेंटर को नियुक्त करने की सलाह दी है। उन्होंने हाल ही में दिए गए अपने बयान में कहा हैं कि हाल ही में रिटायर हुए किसी खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी देनी चाहिए। साथ ही उस खिलाड़ी के पास टी20 क्रिकेट में खेलने का अच्छा अनुभव होना चाहिए। हरभजन (Harbhajan Singh) ने टीम इंडिया के नए मेंटर के तौर पर आशीष नेहरा के नाम का सुझाव भी दिया।
Harbhajan Singh ने टीम इंडिया के कोच को हटाने की दी सलाह
दरअसल टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन को लेकर इंडिया टूडे से हुई बातचीत में हरभजन (Harbhajan Singh) ने कहा,
“अगर आप किसी ऐसे शख्स को टीम में लाते हैं जो हाल ही में टी20 क्रिकेट से रिटायर हुआ हो और इस फॉर्मेट को बहुत अच्छे से समझता हो तो बेहतर होगा। हालांकि राहुल द्रविड़ के लिए पूरा सम्मान है। वह मेरे कलिग है। हमने साथ में बहुत क्रिकेट खेला है।”
हरभजन (Harbhajan Singh) ने आगे कहा कि,
“उनके पास गजब का दिमाग है लेकिन मुझे लगता है कि अगर आप द्रविड़ को टी20 इंटरनेशनल में कोच के पद से हटाना नहीं चाहते तो आप किसी ऐसे शख्स को उनकी मदद के लिए ला सकते हैं जो हाल ही में रिटायर हुआ हो। यहां आशीष नेहरा जैसे क्रिकेटिंग ब्रेन की जरूरत है। आप देख सकते हैं गुजरात टाइटंस में रहकर उन्होंने क्या किया है।”
अगले कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या बेहतर विकल्प
बता दें कि हरभजन (Harbhajan Singh) ने बतौर कप्तान रोहित शर्मा के विकल्प के बारे में बात करते हुए कहा कि अगर टीम इंडिया के अगले कप्तान की बात होती है तो उनकी जगह हार्दिक पांड्या को लेना चाहिए। हरभजन ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा कि,
“हार्दिक के अलावा अन्य कोई बेहतरीन विकल्प नहीं है। वह इस टीम के बेस्ट प्लेयर हैं और आप इस टीम में उनके जैसे और खिलाड़ियों को भी देखना चाहेंगे।”
टी20 वर्ल्ड कप जीत पाने में असफल रही टीम इंडिया
बता दें कि टीम इंडिया लंबे अरसे के बाद भी टी20 वर्ल्ड कप में जीत हाासिल करने में नाकामयाब रही है। इतना ही नहीं बल्कि भारतीय टीम हाल ही में वह एशिया कप के फाइनल में से भी बाहर हो गई थी। ऐसे में अब टीम इंडिया के प्रदर्शन पर सवाल खड़े होने लगे है। इस टुर्नामेंट में मिली हार के बाद से टीम इंडिया के मुख्य कोच और कप्तान रोहित शर्मा को हटाएं जाने की मांग भी होने लगी है। दरअसल टीम इंडिया की इस हार पर कप्तान रोहित शर्मा समेत उन तमाम खिलाड़ियों पर सवाल उठने लगे है जो इस टुर्नामेंट में खराब फॉर्म में नजर आए।
बहरहाल, पूर्व क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग समेत कई खिलाड़ी, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी पर सवाल उठा रहे हैं। हालांकि पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने टीम इंडिया का बचाव किया है।