“आखिरी गेंद पर ऐसा लगा कि….” एक बॉल से मिली जीत पर Hardik Pandya ने दिया बड़ा बयान, शिवम मावी को दिया जीत का श्रेय ∼
IND vs SL : भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच मंगलवार 3 जनवरी को वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला गया। इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में आखिरी गेंद पर 2 रन से जीत दर्ज की। दरअसल, भारत द्वारा दिए गए 163 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम को जीत के लिए आखिरी गेंद पर चार रनों की दरकार थी। लेकिन अक्षर पटेल ने एक गेंद से पूरे खेल का रूख बदल दिया। इस तरह भारतीय टीम को पहले ही मुकाबले में जीत हासिल हुई। वहीं, पहली जीत पर भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या बेहद खुश नजर आए। चलिए तो जानते हैं आखिरकार अपनी विजय पर क्या बोले हार्दिक….
Hardik Pandya ने श्रीलंका से मिली जीत पर जाहिर की खुशी

दरअसल, मैच खत्म होने के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) काफी खुश नजर आए। उन्होंने आखिरी बॉल पर मिली जीत पर कहा कि,
“हां अब, निश्चित रूप से कप्तान कहलाने की आदत डाल रहा हूं. यह सिर्फ क्रैम्प है. अब मुझमें लोगों को डराने की प्रवृत्ति है. लेकिन अगर मैं मुस्कुरा रहा हूं तो सब कुछ ठीक है. मुझे अच्छी नींद नहीं आई, पर्याप्त पानी नहीं पीया. इसलिए ग्लूट्स कठोर (एक खास प्रकार की मांसपेशी) थे।मैं इस टीम को मुश्किल हालात में डालना चाहता हूं क्योंकि इससे हमें बड़े मैचों में (अक्षर के आखिरी ओवर गेंदबाजी करने पर) मदद मिलेगी। हम द्विपक्षीय स्तर पर बहुत अच्छे हैं और इस तरह हम खुद को चुनौती देने जा रहे हैं। युवा खिलाड़ियों की वजह से ही हम ये मुकाबला जीत पाने में कामयाब हुए।”
शिवम मावी ने की शानदार गेंदबाजी

हार्दिक ने गेंदबाजी खेमे में शामिल शिवम मावी की तारीफ करते हुए आगे कहा कि,
“बात बहूत सीधी सी थी. मैंने मावी को आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी करते हुए देखा है और मुझे पता है कि उसकी मज़बूती क्या है. बस खुद (मावी से हार्दिक) पर भरोसा करो और हिट होने (बाउंड्री खाने की चिंता) की चिंता मत करो. अगर ऐसी ही स्थिति है तो हां, मैंने अपनी स्विंग गेंदबाजी पर काम किया है और मैंने इनस्विंगर पर काम किया है. मैं नेट्स पर गेंदबाजी कर रहा हूं और मुझे नई गेंद से गेंदबाजी करना पसंद है।”
भारत की जीत में मावी ने निभाई अहम भूमिका

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की। मैदान में उतरी भारतीय टीम की शुरूआत बेहद धीमी रही। लेकिन क्रीज पर आए दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने मौके की नजाकत को समझते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 5 विकेट के नुकसान पर 163 का टारगेट खड़ा किया। वहीं, शिवम मावी (Shivam Mavi) और अक्षर ने विपक्षी टीम के खिलाफ घातक गेंदबाजी की।
इस दौरान मावी ने 4 ओवरों में महज़ 5.50 की इकॉनमी से 22 रन देकर 4 विकेट चटकाए। जबकि उमरान मलिक और हर्षल पटेल ने भी 2-2 विकेट हासिल किए। उमरान ने 4 ओवरों में 6.80 की इकॉनमी से रन खर्च किए। हालांकि हर्षल टीम के लिए काफी मंहगे साबित हुए। उन्होंने 4 ओवरों में 10.20 की इकॉनमी से 41 रन लुटाए।
यह भी पढ़िये : “IPL में आ गया पैसा कमाने” जसप्रीत बुमराह की टीम इंडिया में हुई वापसी, तो भड़के फैंस ने सोशल मीडिया पर किया ट्रोल