इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने हाल ही में अक्टूबर महीने के प्लेयर ऑफ द मंथ के अवार्ड की घोषणा की है। इस बार यह अवार्ड भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने हासिल किया हैं। उनको यह अवार्ड टी20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए दिया गया हैं। बता दें कि इस बार के टी20 वर्ल्ड कप में कोहली (Virat Kohli) भारत के लिए रन मशीन बने हुए है और हर मैच में शानदार प्रदर्शन कर रहे है। अब तक के खेले गए सभी मैचों में उन्होंने धुंआधारी बल्लेबाजी की और टीम इंडिया को जीत की दहलीज पर पहुंचाया हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने की प्लेयर ऑफ द मंथ की घोषणा
दरअसल भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने यह अवार्ड जिम्बाब्वे के आलराउंडर खिलाड़ी सिकंदर रजा और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर को पछाड़कर अपने नाम किया है। गौरतलब है कि कोहली पहली बार आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड हासिल करने में सफल हुए है। उन्होंने बीते अक्टूबर के महीने में हर मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया हैं। उनकी यही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और टीम इंडिया का लिए शानदार परफॉर्मेंस को देखते हुए उन्हें यह अवार्ड दिया गया है। वहीं यह अवार्ड मिलने पर विराट ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि,
“मेरे लिए यह बहुत सम्मान की बात है कि मुझे यह अवार्ड दिया गया”
विराट कोहली ने अक्टूबर महीने में की शानदार बल्लेबाजी
बता दें कि पहली बार आईसीसी के प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड जीतने वाले विराट (Virat Kohli) ने पिछले महीने अक्टूबर में हर मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 82 रनों की लंबी पारी खेली थी। उनकी इस पारी की ही बदलौत टीम इंडिया यह हारा हुआ मैच जीत पाने में कामयाब हुई थी। वहीं खुद विराट ने भी पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई इस पारी को अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी बताया था। इस मैच के अलावा नीदरलैंड के खिलाफ भी कोहली ने जबरदस्त बैटिंग की थी।
वहीं कोहली (Virat Kohli) ने अक्टूबर महीने के शुरूआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान गुवाहटी में 28 गेंदों पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 49 रन बनाए थे। उन्होंने उस महीने में 205 के औसत से 205 रन बनाए थे। हालांकि इस दौरान विराट कोहली का स्ट्राइक रेट 150.73 रहा था।
यह भी पढ़िये :