Posted inक्रिकेट

भारत के इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड-भारत की तरफ से खेले मुकाबले, ऐसा करने वाले बने इकलौते भारतीय खिलाड़ी 

भारत के इस पूर्व खिलाड़ी ने इंग्लैंड-भारत की तरफ से खेले मुकाबले, ऐसा करने वाले बने इकलौते भारतीय खिलाड़ी 
भारत के इस पूर्व खिलाड़ी ने इंग्लैंड-भारत की तरफ से खेले मुकाबले, ऐसा करने वाले बने इकलौते भारतीय खिलाड़ी 

क्रिकेट (Cricket) दुनिया के सबसे लोकप्रीय खेलो में से एक है और क्रिकेट में काफी खिलाडियों ने अपना कैरियर बनाया है। भारत में इस खेल को धर्म की तरह माना जाता  है और इसकी फैनबेस काफी ज्यादा है। भारत से ही हाल के समय में काफी  सुपरस्टार खिलाड़ी निकले है लेकिन इसकी शुरुआत काफी साल पहले ही हुई थी। क्रिकेट में काफी खिलाडियों ने 2 देशो की तरफ से क्रिकेट मैच खेला है लेकिन आपको ये जानकार हैरानी होगी कि इस लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी का भी नाम है। भारत के एक महान खिलाड़ी ने इंग्लैंड और भारत दोनों ही देशो की  तरफ से मुकाबले खेले है।

इस महान खिलाड़ी ने खेला है दो देश के तरफ से मुकाबला

भारत के इस पूर्व खिलाड़ी ने इंग्लैंड-भारत की तरफ से खेले मुकाबले, ऐसा करने वाले बने इकलौते भारतीय खिलाड़ी 

भारत के महान खिलाडियों में से एक इफ्तिकार अली खान पाटोदी (Iftikar Pataudi) ने ये कारनामा करके दिखाया है और उन्होंने अपने इस कैरियर में भारत और इंग्लैंड दोंनो को रिप्रेजेंट किया है। इफ्तिकार अली खान पाटोदी (Iftikar Pataudi) पंजाब के एक शाही पाटोदी परिवार से आते है और उनका जन्म 16 मार्च 1910 को हुआ था। उन्होंने अपने क्रिकेट कैरियर की शरुआत इंग्लैंड में की थी और उन्होंने इंग्लैंड के लिए भी  टेस्ट मुकाबले खेले है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के दौरान उन्होंने अपना डेब्यू किया था और उन्होंने अपने डेब्यू मुकाबले में ही अपने प्रदर्शन से सभी को इम्प्रेस कर दिया था।

‘ये तो माही से भी बेस्ट है..’ तिलक वर्मा ने धोनी के अंदाज में जड़ा हेलिकॉप्टर शॉट, सोशल मीडिया पर फैंस ने लुटाया प्यार

भारत के इस पूर्व खिलाड़ी Iftikar Pataudi ने इंग्लैंड-भारत की तरफ से खेले मुकाबले

इफ्तिकार अली खान पाटोदी ( Iftikar Pataudi) अपने डेब्यू मुकाबले में शानदार शतक जड़ा था जहाँ उन्होंने 380 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 3 मुकाबले खेले है जिसके बाद वो भारत आगए  थे। इसके बाद उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम ज्वाइन कर ली थी और उन्हें 1936 में टीम का कप्तान भी बना दिया गया था। वो भारतीय टीम के इतिहास के तीसरे कप्तान थे और वो लगभग 1 साल तक कप्तान रहे थे। इस दौरान उन्होंने कुल 3 मुकाबलों में कप्तानी  की थी और उनकी कप्तानी में भारत एक मुकाबला ड्रा कर पाई थी वही 2 मैच में उन्हें हार का सामना करना पडा था।

ऐसा रहा उनका  कैरियर

भारत के इस पूर्व खिलाड़ी Iftikar Pataudi ने इंग्लैंड-भारत की तरफ से खेले मुकाबले

इफ्तिकार अली खान पटौदी (Iftikar Pataudi) के कैरियर के बारे में आत की जाए तो उन्होंने मात्र 6 ही इंटरनेशनल मुकाबले खेले है। इन 6 मुकाबलों की  10 पारियों ममे उन्होंने 199 रन बनाए थे और उनका औसत 19.9 था। इन 6 मुकाबलों में उन्होंने 3 मुकाबले इंग्लैंड के के लिए खेले थे जिसमें उन्होंने 144 रन बनाए थे वही भारत के लिए वो 3 मुकाबलों में मात्र 44 रन ही बना पाए थे। उनके फर्स्ट वलास कैरियर के बारे में बात की जाए तो उन्होंने उसमे कुल 127 मैच खेले है और इन 127 मुकाबलों में उन्होंने 8750  रन बनाए है। इस दौरान 238 नाबाद उनका सर्वाधिक स्कोर था और उन्होंने 48.61 की  औसत से बल्लेबाज़ी की थी।

इसे भी पढ़ें:- VIDEO: रोहित शर्मा के सामने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस ने लगाए वडा पाव के नारे, वीडियो हुआ वायरल

Exit mobile version