Ind vs Aus : भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका अंतिम एवं निर्णायक मुकाबला कल गुरुवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना वाला है लेकिन इस मौसम मैच में बाधा उत्पन्न कर सकती है । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी मैच से पहले चेन्नई का मौसम एक बड़ा समस्या बनते हुए नजर आ रहे है । तो चलिए जानते है बुधवार को कैसे रहेगा चेन्नई का मौसम …
पिछले कई दिनों से हो रही है बारिश
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया ( Ind vs Aus) के बीच होने वाली आखिरी वनडे में मौसम विभाग के तरफ से अच्छे संकेत नहीं है । बता दे चेन्नई में पिछले कई दिनों से बारिश हो रहा है इसी कारण मैच के दिन भी बारिश मैच में बाधा उत्पन्न कर सकती है । इससे पहले दूसरे वनडे विशाखापट्टनम में खेला गया था जहां भी मैच के पहले 3-4 दिन बहुत बारिश हो रही थी लेकिन मैच के दौरान बारिश ने कोई बाधा नहीं डाला और सफलता पूर्वक मैच खेला गया था ।
इस तरह का रहेगा मैच के दौरान मौसम
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले आखिरी वनडे डेढ़ बजे से शुरू होगा । इस मैच का टॉस 1 बजे किया जाना वाला है । अगर चेन्नई के मौसम अनुमान की बात करे तो मौसम विभाग के अनुसार चेन्नई में कल दोपहर के 1 बजे से शाम 6 बजे तक बारिश होने के अनुमान है । दोपहर 1 से 2 बजे तक 56% बारिश होने की संभावना है वहीं 2 से 3 बजे तक 49% बारिश होने के संभावना है । जैसे जैसे शाम होते जाएगी बारिश होने के संभावना कम होते दिख रही है । कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि मैच शुरू होने में ढेरी हो सकती है लेकिन मैच में परिणाम जरूर मिलेगा ।
पहला दोनो ही मैच रहा लॉ स्कोरिंग
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही इस वनडे सीरीज का पहला दोनो ही मैच लॉ स्कोरिंग रहा है । पहला मैच में जहां ऑस्ट्रेलिया टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 188 रन ही बना पाई थी जिसको भारतीय टीम ने काफी आसानी से पीछा कर लिया था । वहीं सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 117 रन ही बना पाई थी और ऑस्ट्रेलिया ने बड़े आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया था । प्रशंसकों को तीसरे मुकाबले में दोनो ही टीमों के बल्लेबाजों से एक हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद होगी ।