Posted inक्रिकेट

Ind vs aus: ऑस्ट्रेलिया की हार पर भड़के पूर्व क्रिकेटर माइकल क्लार्क, हार के लिए इन खिलाड़ियों को बताया जिम्मेदार

Ind Vs Aus: ऑस्ट्रेलिया की हार पर भड़के पूर्व क्रिकेटर माइकल क्लार्क
Ind vs aus: ऑस्ट्रेलिया की हार पर भड़के पूर्व क्रिकेटर माइकल क्लार्क

Ind vs aus: ऑस्ट्रेलिया की हार पर भड़के पूर्व क्रिकेटर माइकल क्लार्क∼

भारत और ऑस्ट्रेलिया(Ind vs aus) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अब तक एकतरफा ही रहा है। कंगारू बल्लेबाज टीम इंडिया के स्पिनरों के आगे अब तक बेबस नजर आए हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अब तक एक भी शतकीय पारी देखने को नहीं मिला है। भारत(Ind vs aus) ने दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट में भी धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए श्रंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई। ऑस्ट्रेलियाई टीम की हार के बाद जमकर आलोचना हो रही है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने भी अब इसपर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने सोमवार को बिग स्पोर्ट्स ब्रेकफास्ट पर कहा कि

“ये अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन में से एक है। मैं जो देख रहा हूं उससे मैं हैरान नहीं हूं क्योंकि हमने अभ्यास मैच में हिस्सा नहीं लिया। ये हमारी सबसे बड़ी गलती थी। वहां कम से कम एक मैच होना चाहिए था, ताकि खिलाड़ी परिस्थितियों से सामंजस्य बैठा सकें। पहले टेस्ट के लिए चयन, बड़ी, बड़ी गलती. दूसरे टेस्ट में उन्होंने स्वीप किया, हमने पहले टेस्ट मैच में काफी स्वीप शॉट देखे थे. जब आप अपनी पारी शुरू करते हैं तो वे स्वीप करने के लिए सही समय नहीं होता।’ कम उछाल वाली पिच पर ऑस्ट्रेलिया के आधे बल्लेबाज स्वीप या रिवर्स स्वीप करते आउट हुए ।”

कप्तानी पर उठाए सवाल

Ind Vs Aus: ऑस्ट्रेलिया की हार पर भड़के पूर्व क्रिकेटर माइकल क्लार्क

माइकल क्लार्क ने भारत(Ind vs aus) से मिली हार के बाद पैट कमिंस की कप्तानी पर भी प्रश्नचिन्ह लगाया। उन्होंने कहा कि 100 रन डिफेंड करना आसान काम नहीं है। इतने कम स्कोर को डिफेंड करने में या तो आप सामने वाली टीम को ऑल आउट करते हैं या आप मैच हारते हैं। पैट कमिंस ने बाउंड्री पर चार फील्डर लगा रखे थे। जबकि उन्हें स्लिप में लगाने चाहिए थे। साथ ही उन्होंने ट्रेविस हेड को पहले टेस्ट में न खिलाए जाने पर भी सवाल किया।

 

यह भी पढ़ें: विराट कोहली के साथ एक या दो नहीं बल्कि 5 बार अंपायर कर चुके हैं नाइंसाफी

3 कारण, जिसके चलते केएल राहुल को लगातार फ्लॉप होने के बाद भी मिल रहा है मौका, रोहित-द्रविड़ मौका देने पर मजबूर

Exit mobile version