IND vs NZ 2022 : T20 सीरीज के लिए हाल ही में टीम की घोषणा की गई है। इस बार न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल और विराट कोहली को आराम दिया गया हैं। वहीं इस सीरीज में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भारतीय टीम की कप्तानी की कमान दी गई हैं। जबकि ऋषभ पंत उप-कप्तान की भूमिका संभालेंगे।
वहीं वनडे टीम की के लिए शिखर धवन का कप्तानी दी गई हैं। खास बात यह है कि ऋषभ पंत को वनडे टीम का भी उप-कप्तान घोषित किया गया है। बता दें कि विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को T20 और वनडे दोनों ही टीमों जगह दी गई है।
शिखर धवन को मिली कप्तानी
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शिखर धवन इंडियन टीम के कप्तान होंगे। हालांकि इससे पहले जिम्बाव्बे के खिलाफ सीरीज में भी शिकर धवन को कप्तानी का मौका दिया गया था। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कुलदीप सेन को भी टीम में शामिल किया गया है।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के इस तेज गेंदबाज ने ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए सौराष्ट्र के खिलाफ बेहद शानदार प्रदर्शन किया था। इससे पहले भी कुलदीप सेन ने आईपीएल 2022 के दौरान काफी लाइमलाइट बटोरी थी।
T20 सीरीज में इन खिलाड़ियों को मिला मौका
हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), ईशान किशन, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह , उमरान मलिक
यह भी पढ़िये :
दक्षिण अफ्रीका मिली हार के बाद टीम इंडिया को लगा एक और झटका, Dinesh Karthik हुए चोटिल|
ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को 42 रनों से हराया, सेमीफाइनल की ओर बढ़ाया अपना कदम|