Posted inक्रिकेट

Asia Cup 2022: आईपीएल बाद एक बार फिर होगा भारत-पाकिस्तान का आमना-सामना, रोहित शर्मा के पास होगा बदला लेने का मौका

Asia Cup 2022

भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से महाजंग होने वाली है। दरअसल हाल ही में एशियन क्रिकेट काउंसिल ने Asia Cup 2022 की तारीखों का एलान कर दिया है। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर साझा की है। बता दें इस बार श्रीलंका इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। वहीं टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 27 अगस्त को खेला जाएगा। जबकि इस टूर्नामेंट का फाइनल 11 सितंबर को होगा।फैंस भारत और पाकिस्तान के बीच महा-मुकाबला देखने के लिए काफी एक्साइटिड है। चलिए आज आपको Asia Cup 2022 टूर्नामेंट के बारे में विस्तार में बताते है।

Asia Cup 2022 की तारीखों का हुआ ऐलान

दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से मैदान में जंग देखने को मिलने वाली है। हाल ही में एशियन क्रिकेट काउंसील (ACC) ने शनिवार को एशिया कप 2022 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस साल होने वाले Asia Cup 2022 का आगाज 27 अगस्त से होने जा रहा है, जो 11 सितंबर तक चलेगा।  वैसे तो एशिया कप का फॉर्मेट वनडे ही रहता है, लेकिन इस बार टी20 प्रारूप में खेला जाएगा।

इसके अलावा 20 अगस्त से क्वालिफायर मुकाबले होंगे। वहीं छह टीमों वाले इस टूर्नामेंट में एशिया की पांचों टेस्ट दर्जा प्राप्त टीमों- भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को सीधा प्रवेश मिला है, जबकि छठीं टींम का फैसला क्वालिफायर मुकाबलों के आधार पर होगा।

इस देश में होगा एशिया कप 2022 का आयोजन

बता दें कि Asia Cup 2022 का आयोजन इस बार श्रीलंका में होगा. एशिया कप 2022 टूर्नामेंट 27 अगस्त से शुरू होगा और 11 सितंबर को एशिया कप 2022 का फाइनल मैच खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, क्योंकि इससे ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए बेहतरीन प्रैक्टिस का मौका मिलेगा।

पहले पाकिस्तान में होना था आयोजन

एशिया कप को 2020 में पाकिस्तान में होना था, लेकिन फिर कोरोना महामारी के कारण एक साल के लिए टाल दिया गया। उसके बाद 2021 में भी इसका आयोजन नहीं हो सका और फिर 2022 में टूर्नामेंट को टी-20 फॉर्मेट में श्रीलंका में आयोजित करने पर सहमति बनी। शनिवार 19 मार्च को एशियन क्रिकेट काउंसिल की वार्षिक आम बैठक में इस पर औपचारिक सहमति बनी है।

अब 2023 का एशिया कप पाकिस्तान करेगा होस्ट

इसके साथ ही कहा जा रहा है कि अगले साल भी Asia Cup का आयोजन पाकिस्तान में किया जाएगा। साल 2023 के वर्ल्ड कप को देखते हुए 2023 का एशिया कप वनडे फॉर्मेट में होगा। अब यह भी देखना होगा कि पाकिस्तान में एशिया कप खेलने भारतीय टीम जाती है या नहीं।

7 बार Asia Cup का खिताब जीत चुका भारत

वहीं 7 बार एशिया कप का खिताब जीत चुकी टीम इंडिया की नजरें 8वें खिताब के साथ जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी। बता दें भारत 2016 और 2018 में लगातार दो खिताब जीत चुका है।

Exit mobile version