Shardul Thakur

IND vs SA 2nd Test: इस समय भारत (Team India ) और साउथ अफ्रीका (South Africa) टीम के बीच जोहान्सबर्ग टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. जहां दूसरे दिन शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए कुल 7 विकेट अपने नाम किया. शार्दुल के इस खतरनाक गेंदबाजी के आगे मजबूत स्थिती में दिख रही मेजबान टीम बैकफुट पर आ गई और पहली पारी में महज 27 रन की ही बढ़त बना पाई.

मांजरेकर ने पढ़े तारीफ में कसीदे


शार्दुल ठाकुर (South Africa) के इस घातक गेंदबाजी को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिली. पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने शार्दुल की तारीफ करते हुए कहा कि- “मुझे उनके इस शानदार गेंदबाजी से कोई हैरानी नहीं हैं. वह मौके का फायदा अच्छी तरह से उठाना जानते हैं. यह पहली बार नहीं है. इससे पहले भी कई मौकों पर उन्होंने ऐसे शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने आगे कहा कि वह या तो चौके के लिए जाएगा या उसे एक विकेट मिलेगा. इसलिए सीएसके उसे लगातार खिलाती है. धोनी ने शार्दुल ठाकुर को कभी ड्रॉप नहीं किया.”

ठाकुर ने कराई वापसी


एक समय ऐसा लग रहा था कि पहली पारी में साउथ अफ्रीका (South Africa) भारतीय टीम (India Team) पर पूरी तरह से हावी दिख रही थी. वहीं, मुख्य गेंदबाज विकेट निकालने में असफल साबित हो रहे थे. ऐसे में विराट कोहली (Virat Kohli) की गैरमौजूदगी कप्तानी कर रहे केएल राहुल (KL Rahul) ने शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के हाथों में गेंद थमाई. फिर क्या लार्ड ठाकुर ने एक-एक करके कुल 7 विकेट लेकर मजबूत स्थिती में दिख रही साउथ अफ्रीका की कमर तोड़कर रख दी. बता दें कि साउथ अफ्रीका में उसके खिलाफ भारत की तरफ से यह किसी भी गेंदबाज का अब तक का बेस्ट प्रर्दशन रहा है.

‘बेस्ट प्रर्दशन आना बाकी’


अपने इस शानदार प्रदर्शन के बाद शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur ) कहा कि- “ये मेरे करियर का बेस्ट प्रदर्शन है लेकिन मुझे लगता है कि अब भी बेस्ट आना बाकी है.” साउथ अफ्रीका में भारतीय गेंदबाजों द्वारा किया गया अबतक का बेस्ट प्रदर्शन.

7/61- शार्दुल ठाकुर- जोहानसबर्ग- 2021/22

7/120- हरभजन सिंह- केपटाउन- 2010/11

6/53- अनिल कुंबले- जोबर्ग- 1992/93

6/76- जवागल श्रीनाथ- पोर्ट एलिजाबेथ- 2001/02