भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA)के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। जहां शुरुआती दो मुकाबलों में मेहमान टीम साउथ अफ्रीका ने मैच में जीत हासिल की है। वहीं इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को सौंपी गई है, लेकिन अभी तक पंत कप्तानी में कुछ कमाल नहीं करते नजर आए है।
वहीं उनकी कैप्टेनसी को लेकर हर जगह आलोचना हो रही है। इसी कड़ी में भारतीय पूर्व क्रिकेट वसीम जाफर ने Rishabh Pant को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पंत मैच के फंसने पर काफी घबरा जाते हैं। आइये जानते है इसके साथ ही जाफर ने क्या-क्या कहा?
Rishabh Pant को लेकर वसीम जाफर ने दिया ये बयान
दरअसल हाल ही में पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने नए स्टैंड-इन कप्तान ऋषभ पंत(Rishabh Pant) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। वसीम जाफर को ये लगता है कि पंत मैच के फंसने के बाद होपलेस हो जाते है। बता दें भारतीय टीम अपनी ही सरज़मीं पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे टी20 सीरीज में काफी कमजोर नजर आ रही है, जहां टीम इंडिया शुरुआती दोनों टी20 मैच हार चुकी है, तो वहीं हार के बाद पंत की कप्तानी को लेकर तमाम सवाल उठने लगे है।
‘आखिरी पलों में पैनिक नजर आते है पंत’
वहीं अभी तक खेले गए दोनों टी20 मैचों में Rishabh Pant टॉस हारते हुए नजर आए, जिसके बाद टीम को मजबूरन पहले बल्लेबाजी करने आना पड़ा। ऐसे में दोनों बार टीम इंडिया डिफेंड करने में नाकाम रही और दोनों मुकाबलों में पंत की कप्तानी में कई कमियां देखी गई। अब जाफर ने अपने बयान में ये ज़ाहिर किया है कि पंत आखिरी के पलों में पैनिक हो जाते है।
वसीम जाफर ने एक इंटरव्यू में बताया कि,
“हां , हमने आईपीएल में भी कुछ ऐसा ही देखा था। मुझे लगता है कि वो जितना अधिक कप्तानी करेगा, वो उतना ही बेहतर होता जाएगा, लेकिन, हां इस स्तर पर अभी मुझे लगता है कि जब मैच टाइट हो जाता है, तो वह थोड़ा घबरा जाता है।”