IND vs SA: भारतीय फैंस की निगाहें अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज पर बनी हुई है। जिसके लिए टीम इंडिया का पहले ही ऐलान कर दिया गया है। जहां कई अनुभवी बल्लेबाजी को आराम दिया गया है, तो वहीं कुछ युवा खिलाड़ी को टीम इंडिया में शामिल किया गया है। हैरान करने वाली बात यह है कि सेलेक्टर्स ने टीम में 4 विकेटकीपर बल्लेबाजों को शामिल किया है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि IND vs SA टी20 सीरीज के लिए कप्तान केएल राहुल किस विकेटकीपर को टीम में खेलने का चांस देंगे?
IND vs SA: टीम इंडिया में शामिल 4 विकेटकीपर
दरअसल आईपीएल 2022 में कई भारतीय खिलाड़ियों ने जहां अपना शानदार प्रदर्शन दिखाकर टीम इंडिया में जगह बना ली है, तो वहीं कुछ ऐसे अनुभवी खिलाड़ी भी शामिल है, जिन्हें इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। बता दें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में कप्तान केएल राहुल, ईशान किशन, ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक विकेटकीपर के तौर पर शामिल हैं। ऐसे में कप्तान केएल राहुल इन सभी में से किस विकेटकीपर को चांस देंगे इसका फिलहाल किसी को अंदाजा नहीं है।
शानदार फॉर्म में चल रहे है दिनेश कार्तिक
बता दें आईपीएल 2022 में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने शानदार खेल दिखाया है। उन्होंने अपने दम पर आरसीबी टीम को कई मैच जिताए। जिसके बदौलत उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली है। दरअसल कार्तिक के पास अपार अनुभव है, जो टीम के काम आ सकता है। वहीं उनकी विकेटकीपिंग स्किल भी कमाल की है। ऐसे में ये माना जा रहा है कि केएल राहुल के साथ दिनेश कार्तिक को खेलते देखा जा सकता है।
युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है चांस
बता दें आईपीएल 2022 में शानदार और दमदार प्रदर्शन के चलते सेलेक्टर्स ने टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया है। जिसमें उमरान मलिक (Umran Malik) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का नाम शामिल है। ऐसे में साउथ अफ्रीका सीरीज के खिलाफ टीम इंडिया अच्छे प्रदर्शन के लिए कोई कमी नहीं छोड़ेगी। जहां कुलदीप यादव की भी टीम में वापसी हुई है, ऐसे में वह अपनी रफ्तार भरी गेंदों से साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों की खटिया खड़ी कर सकते है।
खराब फॉर्म से जूझ रहे है ईशान किशन
दरअसल 9 जून से साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में टीम इंडिया के उपकप्तान की जिम्मेदारी ऋषभ पंत को सौंपी गई है। पंत ने अपनी आक्रमक बैटिंग से टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं। ऐसे में उनका खेलना भी तय है। लेकिन ईशान किशन बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। जहां आईपीएल 2022 में मुंबई टीम की तरफ से खेलते हुए उनका बल्ला एक दम खामोश रहा। वह रन बनाने के लिए संघर्ष करते रहे। जबकि मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन को 15 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन वह टीम की नैय्या डुबाते हुए नजर आए। ऐसे में IND vs SA टी20 सीरीज में केएल राहुल उनको प्लेइंग 11 में शायद ही मौका देते नजर आएंगे।
IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये है भारतीय टीम
लोकेश राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।