Posted inक्रिकेट

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में Team India को सताएंगे ये 3 डर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में Team India को सताएंगे ये 3 डर
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में Team India को सताएंगे ये 3 डर

IND vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम 9 जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है। जिसके लिए बीसीसीआई ने टी20 सीरीज के लिए अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया है, जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है। ऐसे में उनकी जगह युवा खिलाड़ियों को Team India की तरफ से खेलने का मौका दिया गया है।

इस सीरीज में केएल राहुल को टीम की कमान सौंपी गई है, वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है जो टीम इंडिया में काफी वक्त बाद दमदार वापसी कर रहे है, ये सीरीज आगामी टी20 वर्ल्ड कप को लेकर काफी अहम मानी जा रही है। लेकिन ऐसे कयास लगाया जा रहा है कि Team India को साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये 3 डर सताते हुए नजर आएंगे। आइये एक नजर डालते है इन पर …

IND vs SA: Team India को सताएंगे ये 3 डर

1.सलामी जोड़ी का सताएगा डर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में Team India को सताएंगे ये 3 डर,

बता दें इस लिस्ट में सबसे पहले बताएंगे टीम इंडिया (Team India) के उस डर के बारे में जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में देखा जा सकता है। ये डर है टीम इंडिया की सलामी जोड़ी को लेकर, दरअसल ईशान किशन इस वक्त खराब फॉर्म से जूझ रहे है। दरअसल ईशान किशन ने आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस की तरफ से बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है।

लिहाजा इस साल ईशान पर फ्रेंचाईजी ने सबसे ऊंची बोली लगाकर उन्हें अपने खेमे में शामिल किया था, लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने टीम की नैय्या डूबा दी। जहां सलामी बल्लेबाज के तौर पर ईशान हर पारी में संघर्ष करते हुए नजर आ रहे थे, तो वहीं इसके बावजूद भी सेलेक्टर्स ने टीम इंडिया में मौका दिया है। वहीं केएल राहुल शानदार फॉर्म में चल रहे है, ऐसे में ईशान किशन को लेकर टीम इंडिया को सलामी जोड़ी का डर सता सकता है।

2. डेथ ओवर का डर सता सकता है डर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में Team India को सताएंगे ये 3 डर,

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है डेथ ओवर के डर के बारे में, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में Team India के लिए काफी समस्या खड़ी कर सकता है। दरअसल हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल 2022 में टीम इंडिया के तेज स्पिनर भुवनेश्वर कुमार कुछ खास फॉर्म में नजर नहीं आए, जहां सनराइजर्स हैदराबाद टीम की तरफ से खेले गए 14 मैचों में 32 की औसत से कुल 12 विकेट अपने नाम किए।

ऐसे में उन्हें सेलेक्टर्स ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल तो कर लिया है, लेकिन फिर भी टीम इंडिया को डेथ ओवर का डर सता रहा है, ऐसा इसलिए क्योंकि वह खराब फॉर्म से जूझ रहे है। ये ही नहीं बता दें पिछले साल यानी 2021 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भुवनेश्वर को केवल एक ही मैच खेलने का मौका मिला था और उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ केवल 3 ओवर में बिना विकेट लिए 25 रन दे डाले थे और Team India के लिए खेले 4 टी20 मैचों में उन्होंने 5 विकेट लिए थे। ऐसे में अगर डेथ ओवर में भुवी फेल नजर आते है तो टीम इंडिया को खतरा हो सकता है।

3. नए चहरे को मौका देना पड़ सकता है भारी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में Team India को सताएंगे ये 3 डर,

इस लिस्ट में तीसरा डर है नए चहरे को मौका देने का, दरअसल Team India ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में टीम में कुछ नए युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। जिसमें उमरान मलिक जैसे तेज गेंदबाज का नाम शामिल है, जिन्होंने आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से अपनी कातिलाना गेंदबाजी का नजारा पेश कर सभी को हैरान कर दिया था।

बता दें उमरान ने 14 मैचों में 24 विकेट झटके और बतौर भारतीय गेंजबाज आईपीएल में सबसे तेज गेंदबाजी में भी रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपनी जगह बनाई। लेकिन ऐसी कयास लगाई जा रही है कि उनके एक सीजन में घातक गेंदबाजी करने की वजह से शायद सेलेक्टर्स ने उन्हें टीम में शामिल कर जल्दबाजी में फैसला ले लिया हो, उनके Team India की तरफ से गेंदबाजी करने पर फिलहाल डर सता रहा है।

Exit mobile version