IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो गया है। जहां टीम इंडिया की कमान ऋषभ पंत के हाथों में है तो वहीं उप-कप्तान की कमान शिखर धवन के कंधों पर सौंपी गई है। वहीं भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को पहली बार भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया था। जिन्होंने आईपीएल 2022 में 150 की स्पीड से गेंदबाजी करते हुए सभी को प्रभावित किया था, भारतीय फैंस भी इन्हें नीली जर्सी में देखने के लिए काफी बेताब थे। लेकिन भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले टी20 मैच में उमरान मलिक को प्लेइंग एलेवन में जगह नहीं मिल पाई है। ऐसे में फैंस काफी निराश नजर आ रहे है।
Umran Malik को नहीं मिली प्लेइंग XI में जगह
दरअसल भारत बनाम दक्षिणअफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो गया है। जिसका पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बवूमा ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। तो वहीं टॉस के बाद दोनों कप्तानो ने अपनी प्लेइंग एलेवन का ऐलान किया, तो टीम इंडिया की प्लेइंग इलवेन को जानने के बाद सभी हैरान रहे गए। ऐसा इसलिए क्योंकि तेज गेंदबाज उसमें उमरान मलिक (Umran Malik) का नाम शामिल नहीं था। इस मैच के लिए उमरान मलिक को टीम का हिस्सा नहीं देखकर सोशल मीडिया पर फैंस आग बबूला हो गए हैं।
सोशल मीडिया पर फैंस ने निकाली भड़ास
#askstarsports @BCCI @sp_Indiacricket aare Bhai umran Malik kaha hai …..dicipointed
— Hriday Das (@HridayD79671781) June 9, 2022
Was excited for Umran Malik's fastest delivery.
Him dropped 💔#INDvsSA
— Ɲ (@Befikrre) June 9, 2022
#askstarsports @BCCI @sp_Indiacricket aare Bhai umran Malik kaha hai …..dicipointed
— Hriday Das (@HridayD79671781) June 9, 2022
https://twitter.com/LC_getme/status/1534885177557626880?s=20&t=1haqht9YJfIx8zgUAwoRiA
No debutents today match disappointed 2 players who are #UmranMalik & @arshdeepsinghh better luck next time #TeamIndia https://t.co/cycNgujF6t
— Sunrisers Hyderabad FC (@fc_sunrisers) June 9, 2022