WTC Points Table: बांग्लादेश को हराने के बाद team india ने WTC पॉइंट्स टेबल में किया बड़ा उलटफेर, अब इन दो बड़ी टीमों का खेलना हुआ पक्का∼
WTC Points Table: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। ढाका में खेले गए इस दूसरे और आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने मेजबान टीम को तीन विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। हालांकि, बांग्लादेश से मिले 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने सिर्फ 74 रनों पर सात विकेट गंवा दिए लेकिन इसके बाद आर अश्विन ने 42 रन और श्रेयस अय्यर नाबाद 29 रनों की पारी से हारी हुई बाजी अपने नाम कर ली। वहीं, भारत की इस जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Points Table) की अंक तालिका में भी बड़ा फेरबदल हुआ है।
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 विकेट से जीती सीरीज

भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच खेले गए इस मुकाबले में मेजबान टीम ने पहली पारी में 227 रन बनाए। जिसमें सबसे ज्यादा मोमिनुल हक ने 84 रनों का अहम योगदान दिया। इस दौरान टीम इंडिया की ओर से तेज गेंदबाज उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन ने चार-चार विकेट हासिल किए थे। जवाबी पारी खेलने उतरी टीम इंडिया ने 314 रन बनाए थे और टेस्ट सीरीज में बढ़त हासिल की थी। वहीं, ऋषभ पंत ने 93 और श्रेयस अय्यर ने 87 रनों की तूफानी पारी खेली। जबकि बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन और तैजुल इस्लाम ने चार-चार विकेट झटके।
वहीं, दूसरी पारी खेलने उतरी बांग्लादेश ने 113 रनों पर ही छह विकेट गंवा दिए थे जिसके कारण भारत की इस श्रृंखला में पकड़ मजबूत हो गई थी। हालांकि, लिटन दास ने 73 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम की कमान को संभाला और नुरुल हसन (31) तथा तस्कीन अहमद (31*) की मदद से अच्छा स्कोर खड़ा किया। इस तरह मेजबान टीम ने दूसरी पारी में 231 रन बनाते हुए भारत को जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य दिया। वहीं, टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को तीसरे दिन ही 37 के स्कोर पर अपने 4 अहम विकेट गंवा बैठी।
टीम इंडिया की जीत से पॉइंट्स टेबल में हुए बड़ा बदलाव

भारतीय टीम की इस जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में (WTC Points Table) में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। बता दें कि इस श्रृंखला में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को क्लीन स्वीप से जीत दर्ज हासिल कर के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपना टिकट पक्का कर लिया है। बहरहाल, इस जीत के बाद मौजूदा समय में भारत 58.93 परसेंटेज पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है। मेजबान टीम से जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसके चार मुकाबलों में जीत हासिल कर के भारतीय टीम को खिताबी जंग के लिए क्वालिफ़ाई करना होगा। वहीं, अंक तालिका में कंगारू टीम फिलहाल पहले पायदान पर बनी हुई है।
यह भी पढ़िये :