भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीतकर किया नाम रोशन

भारतीय अंडर-19 (U19 WC) महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीतकर किया नाम रोशन

भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए आज का दिन बहुत ही ज्यादा खास और ऐतिहासिक साबित हुआ। जो काम आज तक महिलाओं की सीनियर टीम नहीं कर पाई उस काम को अंडर-19 महिला टीम ने कर दिखाया। अंडर-19 t20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भारत का परचम लहरा दिया। जिस वजह से आज पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है। बता दे कि रविवार के दिन अंडर-19 t20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच संपन्न हुआ। इस मुकाबले को जीतकर भारतीय टीम ने अंडर 19 विश्वकप (U19 WC) जीता।

रच दिया इतिहास

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 68 रन बनाए और भारतीय टीम को सिर्फ 69 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में जब भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो केवल 14 ओवर में ही भारतीय महिला बल्लेबाजों ने इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। इसके साथ ही 7 विकेट से भारतीय टीम ने इस मुकाबले को जीतकर अंडर-19 t20 वर्ल्ड कप भारत के नाम कर लिया और एक इतिहास रच दिया। जिसके चलते भारत की अंडर-19 महिला टीम की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है।

बता दे कि भारत के लिए टिटास साधु, अर्चना देवी और पार्श्ववी चोपड़ा ने दो-दो विकेट हासिल किए। इसके अलावा सोनम यादव, मन्नत कश्यप और शेफाली वर्मा को एक-एक विकेट मिला। एक तरह से ऐसा कहा जा सकता है कि भारत की गेंदबाजी की वजह से ही यह t20 वर्ल्ड कप जीतने में भारतीय टीम कामयाब साबित हुई है।

इस मैच में भारत की सबसे सफल गेंदबाज रही टिटास साधु। इन्होंने 4 ओवर में केवल 6 रन दिए और 2 विकेट हासिल किए। साधु के अलावा अर्चना देवी ने 3 ओवर में 17 रन देकर दो विकेट हासिल किए। इसके अलावा पार्शवी चोपड़ा ने चार ओवर में 13 रन देकर दो विकेट हासिल किए। इसके अलावा मन्नत कश्यप ने 13 रन, शेफाली वर्मा ने 16 रन और सोनम यादव ने 3 रन पर एक-एक विकेट हासिल की है।।

"