INDvsSL: भारत और श्रीलंका के बीच धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज करके सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इसके बाद सभी की निगाहें आज होने वाले तीसरे और आखिरी मैच पर बनी हुई है। जिसे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी जीतने के साथ ही क्लीन स्वीप की हैट्रीक लगाने के इरादे से उतरेगी। वहीं, टीम के ओपनर ईशान किशन (Ishan Kishan) चोट लगने के कारण तीसरे और अंतिम मैच से बाहर हो सकते हैं। ऐसे में उनकी जगह मयंक अग्रवाल रोहित के साथ पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
दूसरे मैच में ईशान को लगी थी चोट
श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच में स्टार ओपनर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) चोटिल हो गए थे। दरअसल ईशान श्रीलंका के गेंदबाज लाहिरू कुमार की 146 किलोमीटर प्रति घंटे की गेंद पर चोटिल हो गए। गेंद उनके हेलमेट पर आकर लगी, जिससे वह मैदान पर गिर पड़े, इसके बाद उन्हें कांगड़ा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पहले उन्हें ICU में रखा गया था, लेकिन अब स्कैन होने के बाद उन्हें नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। बता दें दूसरे टी20 मैच के दौरान ईशान किशन चोट लगने के बाद भी बल्लेबाजी करते रहे, लेकिन वह अपनी पारी आगे नहीं बढ़ा पाए और सिर्फ 16 रन ही बनाकर आउट हो गए। ऐसे में संभव है कि तीसरे मैच से वह बाहर हो सकते हैं। हालांकि इसपर अभी तक टीम या बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारीक बयान नहीं आया है।
मयंक कर सकते हैं रोहित के साथ पारी की शुरुआत
बल्लेबाजी क्रम में दिखेगा बदलाव
भारत और श्रीलंका के बीच आज टी20 मैच धर्मशाला में खेला जाएगा। इस मैच में बल्लेबाजी क्रम में भी बदलाव नजर आ सकता है। वहीं, गेंदबाजी की बात करें तो बता दें की तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और स्पिनर रवि बिश्नोई को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा आवेश खान को भी हर्षल पटेल की जगह मौका मिल सकता है, जो पिछले मैच में काफी महंगे साबित हुए थे।
तीसरे टी20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान) मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, आवेश खान, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), रवि बिश्नोई