Prasidh Krishna Rohit Sharma

INDvsWI: अहमदाबाद में खेले गए भारत-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के दूसरे मैच में जीत हासिल करते हुए टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। 44 रन से शानदार जीत दर्ज करने के साथ ही भारत ने सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है। मैच में युवा तेज गेंदबजा प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) का शानदार प्रदर्शन करने के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड से नवाजा गया। वहीं, उनकी तारीफ करते हुए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ी बात कही है।

रोहित शर्मा ने Prasidh Krishna को दिया जीत का श्रेय

दरअसल 9 फरवरी को खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत को एक बार फिर से शानदार जीत मिली है। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 44 रनों से हराकर सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल की। इस मैच में सभी खिलाड़ियों का कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला। जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी मैच जीतने के बाद अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल के बीच 91 रन की साझेदारी को महत्वपूर्ण बताया। मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज Prasidh Krishna को जीत का श्रेय दिया। बता दें कि नियमित कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा ने पहले ही वनडे सीरीज में जीत हासिल की है

वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे में 44 रन से शिकस्त देने के बाद रोहित ने कहा, “भाग्यशाली रहे कि ओस नहीं थी. मैं गेंदबाजों से उनका श्रेय नहीं छीन रहा, विशेषकर प्रसिद्ध कृष्णा से. पूरा श्रेय गेंदबाजों को जाता है.” बता दें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे प्रसिद्ध कृष्णा(Prasidh Krishna) ने 9 ओवर में तीन मेडन के साथ सिर्फ 12 रन देकर चार विकेट झटके। जिससे खुश होकर रोहित ने प्रसिद्ध कृष्णा की तारीफ करते हुए कहा, “मैंने लंबे समय से भारतीय सरज़मीं पर ऐसा स्पेल नहीं देखा है.”

Prasidh Krishna ने इस टैक्निक से झटके विकेट

टीम इंडिया के युवा गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा(Prasidh Krishna) ने दूसरे वनडे मैच में 4 विकेट लेकर भारत को  शानदार जीत दिलाई। उनके इस शानदार प्रदर्शन को लेकर सभी फैंस और रोहित शर्मा जनकर तारीफ कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने मैच के बाद अपनी इस प्रदर्शन को लेकर खुद भी प्रतिक्रिया दी। कृष्णा ने कहा, ‘‘लंबे समय से ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा था. लेकिन खुश हूं कि आज ऐसा हुआ और हमने मैच जीता. मैं सिर्फ सही क्षेत्र में गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा था. ’’

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं बल्लेबाजी के लिए गया तो भी गेंद सीम से हरकत कर रही थी, इसलिये मैं जानता था कि इसमें मेरे लिये कुछ है. मैं कसी और सरल गेंदबाजी करना चाहता था कि गेंद अपना काम करे. जहां तक संभव हो निरंतर रहना चाहता था. अच्छी लेंथ से गेंदबाजी करना चाहता था”

11 फरवरी को खेला जाएगा तीसरा वनडे

भारत और वेस्टइंडीज के बीच इस वनडे सीरीज के पहले दो मैच जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया है और अब सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा जहां टीम इंडिया क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।