Indvswi: दूसरे वनडे में Rohit Sharma की ये गलतियां टीम पर पड़ सकती थी भारी, वेस्टइंडीज ने उठाया पूरा फायदा

भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच 9 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा। वहीं, पहले खेले गए दोनों मुकाबलों में भारत ने जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा करने में सफल हुई है। हाल ही में हुए दूसरे वनडे मैच में बतौर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी गेंदबाजी में कुछ बदलाव और फील्ड प्लेसमेंट से कई लोगों को प्रभावित किया। हालांकि अनुभवी होने के बावजूद रोहित ने फील्ड पर ऐसी कुछ गलतियां कर दी, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ सकता था। आइये जानते है उन दो गलतियों के बारे में जिसे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दूसरे वनडे में कर बैठे।

Rohit Sharma में दूसरे वनडे ने की ये दो गलतियों

Rohit-Sharma

दरअसल हाल ही में भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। जहां लगातार दूसरे मैच में भारत ने जीत हासिल की और सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल की। इस मैच में जहां रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी को लेकर लोगों ने जमकर तारीफ की, तो वहीं फील्ड में रोहित ने फील्डिंग प्लेसमैंट से और गेंदबाजी में बदलाव करके लोगों को काफी प्रभावित किया। लेकिन फिर भी वह फील्ड में कुछ ऐसी गलती कर बैठे जिसका खामियाजा पूरी टीम को भुगताना पड़ा। दरअसल दूसरे वनडे में टीम ने विपक्षी टीम को नो बॉल दी, जिनमें से एक नो बॉल पर तो वेस्टइंडीज के प्लेयर ने छक्का भी जड़ दिया था।

पहली नो बॉल का पूरा फायदा उठाते हुए दिखे वेस्टइंडीज टीम

Ind-Vs-Wi-2Nd-Odi

238 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज के 25वें ओवर में रोहित शर्मा(Rohit Sharma) पहली गलती कर बैठे। बता दें उस समय वेस्टइंडीज की टीम का स्कोर 80/5 था। वॉशिंगटन सुंदर उस वक्त गेंदबाजी कर रहे थे। लेकिन पहली ही गेंद में अंपायर ने नो बॉल दे दी। हालांकि इसमें गेंदबाज सुंदर की कोई भी गलती नहीं थी। दरअसल 30 यार्ड के सर्किल में जितने खिलाड़ी आवश्यक होने चाहिए। उनमें से एक खिलाड़ी कम था। जिसके कारण अंपायर ने फ्री हिट का इशारा किया और भला ऐसा हो सकता था कि इस फ्री हिट का फायदा वेस्टइंडीज जैसी टीम न उठाती। और वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ब्रूक्स ने कमाल का फायदा देखते हुए छक्का जड़ दिया।

दूसरी नो बॉल पर चूक गई वेस्टइंडीज

Prasidh-Krishna

इसी के साथ ही 32वें ओवर की पहली गेंद में भी कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इसी तरह की एक और भूल कर बैठे। जिसका खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ सकता था। लेकिन भारत की किस्मत अच्छी थी, की दूसरी नो बॉल पर वेस्टइंडीज चूक गई। उस समय गेंदबाजी युजवेंद्र चहल कर रहे थे। फिर भी रोहित शर्मा ने अपना पूरा प्रयास कर मैच को जीतने में दिया और उनकी इस भूल को लोगों ने नजरअंदाज किया।

दूसरे वनडे का प्रदर्शन

Team India

भारत ने बुधवार को वेस्ट इंडीज को दूसरे वनडे में 44 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली। भारत ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 237 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया और बेहतर गेंदबाजी करते हुए विंडीज को 46 ओवर में 193 रन पर समेट दिया। अब बता दें तीसरा वनडे 11 फरवरी को खेला जाएगा।

"