इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन को एक महीना होने के कागार पर हैं। जहां इस सीजन का नजारा कुछ अलग ही नजर आ रहा है, इस बार आईपीएल की सबसे सफल टीम Mumbai Indians अभी तक अपना खाता नहीं खोल पाई है। जहां मुंबई इंडियंस ने इस सीज़न अभी तक 6 मुकाबले खेले है लेकिन अब तक एक भी जीत दर्ज नहीं की है। दरअसल ऐसा आईपीएल कि इतिहास में पहली बार हुआ है कि मुंबई ने शुरुआती 6 मैच खेलने के बाद भी एक भी अंक हासिल नहीं किए है।
वहीं अब मुंबई टीम का अगला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कल यानी 21 अप्रैल को खेला जाएगा। ये मैच काफी दिलचस्प होने वाला है। ऐसे में चेन्नई के खिलाफ मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा बेंच पर बैठे 3 खिलाड़ियों को मौका दे सकते है। आइये जानते है उनके बारे में।
1) रिले मेरेडिथ
इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है ऑस्ट्रेलियाई मूल के तेज़ गेंदबाज़ रिले मेरेडिथ जिन्हें आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस(Mumbai indians) का प्रतिनिधित्व करते हुए देखा जा रहा हैं। बता दें कि पिछले सीज़न मेरेडिथ को पंजाब किंग्स ने 8 करोड़ रूपये की मोटी रकम देकर अपने साथ शामिल किया था।
हालांकि इस सीज़न में अभी तक मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए मेरेडिथ अब तक एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला है। डैनियल सैम्स और टायमल मिल्स को उनसे पहले टीम में मौका दिया गया था। लेकिन दोनों गेंदबाज़ काफी महंगे साबित हुए। ऐसे में अब टीम जसप्रीत बुमराह के साथ रिले मेरेडिथ खेलते नजर आ सकते है। इनकी काबिलियत देखते हुए मुंबई इंडियंस इन्हें चेन्नई के खिलाफ मौका दे सकते है।