Joss Buttler

Jos Buttler: आईपीएल2022 में बीती रात राजस्थान और दिल्ली के बीच में शानदार मुकाबला देखने को मिला. इस मैच में रनों की बारिश तो हुई साथ ही आखरी ओवर में हाई वोल्टेज ड्रामा भी देखने को मिला था. इस मैच में आपको कई रिकार्ड्स भी देखने को मिले है. जिसमें बटलर (Jos Buttler) का तीसरा शतक एक मुख्य आकर्षण रहा है. बटलर के साथ पारी की शुरुआत करने आए देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने भी शानदार अर्धशतक जड़ा. इन दोनों बल्लेबाजों ने धमाकेदार पारी खेली और 13 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ा.

राजस्थान के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

दिल्ली की टीम के खिलाफ खेलते हुए राजस्थान ने शानदार शुरुआत की. टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज़ जोस बटलर (Jos Buttler) और देवदत्त पडिकल ने पहले विकेट के लिए 155 रन बनाये. यह रन दोनों ने सिर्फ़ 91 गेंद में बनाये है. राजस्थान के लिए 155 रन की साझेदारी आज तक की सबसे बबड़ी साझेदारी कही जा सकती है. बटलर-पडिक्कल ने ग्रीम स्मिथ और नमन ओझा को रिकॉर्ड तोड़ा है. इन दोनों बल्लेबाजों ने 13 साल पहले 2009 में पंजाब के खिलाफ 135 रन की साझेदारी की थी.

आईपीएल 2022 की बात  करे तो यह इस साल की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी कही जा सकती है. इस लिस्ट में सबसे ऊपर चेन्नई के उथप्पा और शिवम् दुबे है जिन्होंने 165 रन की पार्टनरशिप की थी.

Jos Buttler का तीसरा शतक

राजस्थान के सलामी बल्लेबाज़ जोस बटलर (Jos Buttler) आईपीएल 2022 में अपनी प्रचंड फॉर्म में है. उन्होंने आईपीएल 2022 का अपना तीसरा शतक कल दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जड़ा है. आईपीएल इतिहास में अब उनके शतकों की संख्या 4 हो गयी है. बटलर ने 65 गेंद पर 116 रन बनाए. यह उनके आईपीएल करियर का उच्चतम स्कोर है. सबसे ज्यादा शतकों के मामले में बटलर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम हैं. उन्होंने छह शतक लगाए हैं.

इसके अलावा बटलर (Jos Buttler) एक सीज़न में सबसे जायदा शतक लगाने वाले खिलाडियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गये है. उन्होंने IPL 2022 में अभी तक तीन शतक लगा दिए है. बटलर से ऊपर सिर्फ विराट कोहली है जिन्होंने साल 2016 में एक ही सीजन में चार शतक लगाये थे. इसके अलावा क्रिस गेल, हाशिम अमला, शिखर धवन और शेन वाटसन ने एक सीज़न में दो दो शतक लगाये है.

कुलदीप को मिला प्लेयर ऑफ़ दी मैच अवार्ड तो फैन्स हुए नाराज़, बोले अक्षर पटेल को किया गया अनदेखा