राजस्थान रॉयल से मिली हार के बाद दिल्ली के खेमें को मिली बड़ी सजा, 100% मैच फीस जुर्माने के साथ लगा एक मैच का बैन

Rishabh Pant: IPL 2022 में कल दिल्ली और राजस्थान के बीच एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिला. राजस्थान से मिले 222 रन से स्कोर का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 15 से यह मैच हार गयी और सिर्फ 207 रन ही बना पाई. इस मैच में में जीत के साथ राजस्थान पहले पायदान पर पहुँच गयी है लेकिन जीत के बजाये यह मैच दिल्ली की हार के लिए जाना जायेगा क्योकि लास्ट ओवर में मैदान पर कुछ ऐसा देखने को मिला जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की होगी. एक नो बॉल की वजह से अपनी हार को हजम ना कर पाने के बाद अब दिल्ली के खेमें को यह बड़ी सजा भी दी गयी है.

क्या है पूरा मामला

राजस्थान रॉयल से मिली हार के बाद दिल्ली के खेमें को मिली बड़ी सजा, 100% मैच फीस जुर्माने के साथ लगा एक मैच का बैन

हम बता दें की दिल्ली और राजस्थान के मैच में दिल्ली को 222 रन का बड़ा स्कोर मिला था. दिल्ली की टीम को आखरी ओवर में 36 रन की जरूरत थी. दिल्ली की टीम आसानी से यह मैच हार सकती थी लेकिन दिल्ली के बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल ने ओवर की पहली तीन गेंदों पर तीन छक्के लगा दिए थे और टीम के लिए जीत की उम्मीद जगा दी. इसके बाद विवाद तब शुरू हुआ जब यह तीसरी गेंद अंपायर द्वारा नो बॉल नहीं दी गयी. इसी के चलते दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने मैदान अपने दोनों प्लेयर्स को वापस आने को बोला और मैच को रोक दिया. कुछ देर बाद मैच चालू हुआ लेकिन दिल्ली मैच को हार गयी.

Rishabh Pant को मिली कड़ी सजा

Rishabh Pant

ओवर में नो बाल ना दिए जाने की वजह से पन्त (Rishabh Pant) और शार्दुल ठाकुर खिलाडियों को वापस बुलाते हुए नज़र आते है. इसी हरकत की वजह से हार के बाद टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर मैच फीस का 100% जुर्माना लगाया गया जबकि उनका साथ दे रहे शार्दुल ठाकुर को भी 50% मैच फीस से हाथ धोना पड़ा. इसके अलावा दिल्ली के अस्सिस्टेंट कोच प्रवीन आमरे पर भी मैच फीस का 100% जुर्माना लगाया गया तथा उन्हें एक मैच से बैन भी किया गया है. यानि की अगले मैच में वो आपको डग-आउट में बैठे हुए नहीं दिखाई देंगे.

दिल्ली को मिली नजदीकी हार

Rr Vs Dc

कल का मैच राजस्थान के लिए काफी ज़ोरदार साबित हुआ. टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जोस बटलर के सीज़न के तीसरे शतक (95 गेंद में 116 रन) और देवदत्त पडिकल (35 गेंद में 54 रन) की फॉर्म में वापसी के अलावा संजू सैमसन के तूफानी 46 रन के साथ 222 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम ने तेज़ शुरुआत की लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरने की वजह से टीम लक्ष्य से 15 रन पीछे रह गयी और मैच हार गयी. दिल्ली की टीम ने अब 7 मुकाबलों में से 4 गंवा दिए हैं और वो 6 अंकों के साथ लीग टेबल में छठे पायदान पर हैं.

यह भी पढ़िए:

कीरोन पोलार्ड के नाम दर्ज है T20 के ये कुछ ख़ास रिकार्ड्स, डालते है एक नज़र

चोटिल एडम मिल्ने की जगह चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हुआ श्रीलंका का ये युवा गेंदबाज़

कुलदीप को मिला प्लेयर ऑफ़ दी मैच अवार्ड तो फैन्स हुए नाराज़, बोले अक्षर पटेल को किया गया अनदेखा