आईपीएल 2022 का तीसरा हफ्ता काफी दिलचस्प मोड़ में दिखाई दे रहा है। जहां कब कौन सी टीम बाजी मार जाए, ये किसी को नहीं पता। वहीं इस सीजन का 27 वां मुकाबला आज यानी 16 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। बता दें इस समय आरसीबी टीम अंक तालिका में छठ्ठे पायदान पर है, वहीं Delhi Capitals ने अभी तक 4 मुकाबले खेले है, जिनमें से दो में दिल्ली को जीत हासिल हुई है। इसी के साथ दिल्ली टीम 8वें पायदान पर विराजमान है। ऐसे में अब अपने अगले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान ऋषभ पंत अपनी जीत को बरकरार रखने के लिए प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव कर सकते है। आइये जानते है कैसी रहेगी दिल्ली टीम की प्लेइंग XI?
1.पृथ्वी शॉ
दाए हाथ के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को इस बार के सीजन 15 से पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने उन्हें रिटेन किया था। इस बल्लेबाज की कला को देखते हुए हर साल दिल्ली इनपर पूरा भरोसा जताती है। वहीं ये मैच में अच्छी पारी के साथ मैच का आगाज करते नजर आते हैं। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी पृथ्वी ने पिछले मुकाबले में महज 27 गेंद में फिफ्टी जड़ा था।. ये उनका इस सीजन में लगातार दूसरा अर्धशतक था। वहीं उन्होंने डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर पावरप्ले में 68 रन जोड़े। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स अपने अगले मैच में आरसीबी टीम के खिलाफ इस खिलाड़ी को अपनी प्लेइंग 11 में जरूर जगह देंगी।