Posted inक्रिकेट

IPL 2022 के बीच Trent Boult ने अपनी ड्रीम IPL हैट्रिक को लेकर किया खुलासा, बताया इन तीन खिलाड़ियों को बनाना चाहते है अपना शिकार

Trent Boult

IPL के 15वें सीजन का आधा रास्ता खत्म हो चुका है। जहां अभी तक 46 मुकाबले खेले जा चुके है, वहीं हर शाम मैदान पर टीमों के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिल रही है। इस सीजन में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहते हुए घातक गेंदबाजी करते नजर आ रहे है। इस बीच हाल ही में दिग्गज गेंदबाज बोल्ट ने अपनी ड्रीम IPL हैट्रिक को लेकर खुलासा किया है। दरअसल उन्होंने अपने इस खुलासे में बताया है कि वह किन तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाएंगे। बता दें इस लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी भी शुमार है, आइये इस आर्टिकल के जरिए आपको बताते है Trent Boult ने क्या कहा?

Trent Boult ने अपनी ड्रीम IPL हैट्रिक का किया खुलासा

दरअसल आईपीएल के इस मौजूदा सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम में एक से बढ़कर एक गेंदबाज शुमार है। जो अपनी घातक गेंदबाजी से बल्लेबाजों के होश उड़ा रहे है। उनमें एक नाम है Trent Boult का, जो अपनी खतरनाक गेंदबाजी से बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने नहीं दे रहे है। वहीं हाल ही में उन्होंने अपनी आईपीएल ट्रीम हैट्रिक का खुलासा किया है। बता दें उन्होंने उन खिलाड़ियों के नाम बताए है जिन्हें वो अपना शिकार बनाना चाहते है। उनका कहना है,

“मैं विराट कोहली कहूंगा, केन विलियमसन, नहीं कह सकता, जिमी नीशम दूसरे नंबर पर होंगे, और टिम साउथी नंबर 3-प्रेशर बॉल पर पॉप करेंगे। मैं टिम साउदी के अलावा दबाव में गेंदबाजी करने के लिए किसी के बारे में नहीं सोच सकता था।”

Trent Boult ने आखिर क्यों नहीं लिया विलियमसन का नाम?

बता दें अपनी ड्रीम आईपीएल हैट्रिक के बारे में बताते हुए उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन का नाम लेने से मना किया। इसके बाद जब उनसे बाद में पूछा गया कि केन विलियमसन का नाम उन्होंने क्यों नहीं लिया तो इसका जवाब उन्होंने हंसते हुए दिया, उन्होंने कहा,

”केन मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं और मैं उन्हें पहले भी आउट कर चुका हूं इसलिए मुझे दूसरे विकेट की जरूरत नहीं है”

Exit mobile version