वो कहते है न शुरुआत अच्छी हुई तो अंजाम भी अच्छा ही निकलता है। ऐसा ही कुछ आईपीएल 2022 के फाइनल मैच में देखने को मिला। जहां गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर सीजन 15 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। बता दें Hardik Pandya की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने अपने डेब्यू सीजन में ही ये कारनामा कर इतिहास रच दिया है।
कप्तान हार्दिक ने सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं बल्कि बेहतरहीन गेंदबाजी का नजारा पेश कर ये मुकाम अपने नाम किया। लेकिन उनकी जीत से ज्यादा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें Hardik Pandya को देख फैंस को सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की झलक दिख रही है। आइये इस आर्टिकल के जरिए दिखाते है ये वीडियो।
मैच जीतने के बाद Hardik Pandya में दिखी धोनी की छवि
दरअसल आईपीएल 2022 के शुरुआत से ही हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने जीत के साथ ये टूर्नामेंट की शुरुआत की थी और पूरे सीजन के बाद फाइनल मुकाबले में भी ये जीत गुजरात टीम की हुई। बता दें हार्दिक पांड्या न केवल एक बेहतर कप्तान, बल्कि शानदार बल्लेबाज साबित हुए, जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों में कमाल का नजारा पेश कर लोगों का दिल जीत लिया। लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें हार्दिक ने ट्रॉफी अपने नाम कर पहले ही फैंस का दिल जीत लिया था, लेकिन मैच जीतने के बाद हुई प्रेजेंटेशन में हार्दिक ने कुछ ऐसा कहा कि फैंस को धोनी की याद आ गई।
इस वजह से फैंस को आई धोनी की याद
दरअसल ये घटना तब की है जब पूरी गुजरात टाइटंस की टीम ट्रॉफी उठाने स्टेज पर पहुंची हुई थी। और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने जैसे ही कप्तान Hardik Pandya को ट्रॉफी सौंपी। तो उस दौरान हार्दिक ने थोड़ी देर अपने हाथों में ट्रॉफी को उठाया और फिर कप्तान धोनी की तरह की उसे अपने साथी खिलाड़ियों को सौंप दिया। इसी बीच हार्दिक साइड में खड़े नजर आए। अब इस दृश्य को देखते ही फैंस को हार्दिककी यह सादगी काफी पसंद आ रही है।
यहां देखें पूरी वीडियो
𝗖. 𝗛. 𝗔. 𝗠. 𝗣. 𝗜. 𝗢. 𝗡. 𝗦! 🏆 🙌
That moment when the @gujarat_titans captain @hardikpandya7 received the IPL trophy from the hands of Mr. @SGanguly99, President, BCCI and Mr. @JayShah, Honorary Secretary, BCCI. 👏 👏#TATAIPL | #GTvRR pic.twitter.com/QKmqRcemlY
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2022
Congratulations CSK🏆🏆🏆🏆
Champions of VIVO IPL 2021 Chennai super kings, kudos to MS Dhoni & team👏🏻👏🏻#Cskforever #CSK #IPLFinal #Sauravganguly #CSKvsKKR #Dhoni #ChennaiSuperKings #ThalaDhoni #Champions #ChampionSuperKings #IPL #IPL2021Final #CongratsCSK #CaptainCool pic.twitter.com/WivMjKkV0J— Roshani Shukla (@roshani2930) October 16, 2021